बेलागावी: कर्नाटक के बेलागावी में मंगलवार को जहरीला खाना खाने से 51 छात्र बीमार पड़ गये. मामला बेलागावी तालुक के होसवंतमुरी गांव का है.
यहां सरकारी प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील का खाना खाने के बाद कुछ बच्चों के पेट में अचानक से दर्द होने लगा. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जांच में पता चला कि खाने में कुछ जहरीला पदार्थ था, जिसके कारण बच्चे बीमार हो गये.
पढ़ें: केरल: SFI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, ABVP समेत कई छात्र दलों का विरोध प्रदर्शन
बाद में जब काकती पुलिस ने खाने की जांच की तो पता चला कि उसमें मृत छिपकली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.