चंडीगढ़ : कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान से रविवार को 323 भारतीय नागरिक एयर इंडिया की दूसरी उड़ान से स्वदेश लौटे.
इससे पहले शनिवार को भी चीन से भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया था. स्वदेश लौटे भारतीय नागरिकों में करीब 250 छात्रों को हरियाणा के मानेसर स्थित सेना के एक कैम्प में रखा गया है.
सेना ने उन छात्रों का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें छात्र खुशी से नाचते हुए देखे जा सकते हैं.
पढ़ें-चीन में कोरोना वायरस : भारत पहुंचा एक और विशेष विमान, मरने वालों की संख्या 300 के पार
बता दें कि चीन में वुहान शहर में कोरोना वायरस से अब तक 304 लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 14,380 लोग पीड़ित हैं.