नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( जेएनयू) के छात्र एक माह से अधिक समय से हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी फीस को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस क्रम में शनिवार देर शाम आंदोलनरत छात्र उग्र हो गए और उन्होंने कुलपति एम. जगदीश कुमार की कार पर हमला कर दिया. इस हमले में कुलपति की कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से कुलपति को छात्रों के बीच से निकाला.
बता दें कि जेएनयू में छात्र 28 अक्टूबर को जारी किए गए हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी फीस को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वही, वे संसद और राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल चुके हैं, जिस दौरान छात्रों और पुलिस में झड़प भी देखने को मिली थी.
इस आंदोलन की ही कड़ी में छात्रों ने करीब एक माह से एडमिन ब्लॉक पर कब्जा जमा रखा है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति कार्यालय को भी नुकसान पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें-संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर, बंगाल में प्रदर्शन जारी
ज्ञातव्य है की हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी फीस को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी भी बनाई गई थी. जिसने छात्रों से बातचीत के बाद अपना सुझाव दिया है.