ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : शिक्षामित्र मामले में 69,000 शिक्षाकर्मियों की जांच कर रही एसटीएफ

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 11:09 PM IST

उत्तर प्रदेश में हुए 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले की शुरुआती जांच में एसटीएफ को कई अहम सुराग मिले हैं. एसटीएफ ने जांच करते हुए 12 से ज्यादा अभ्यर्थियों से पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद अब एसटीएफ यूपी के सभी परीक्षा केंद्रों की जांच करने की तैयारियों में जुट गई है. परीक्षा के टॉपर धर्मेंद्र कुमार पटेल की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ को इस परीक्षा केंद्र से जुड़े 50 से अधिक अन्य अभ्यर्थियों की तलाश है.

ETV BHARAT
सांकेतक चित्र

लखनऊ : सहायक शिक्षक भर्ती मामले में 69,000 शिक्षकों की एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है. एसटीएफ ने बीते 24 घंटे में 12 से ज्यादा अभ्यर्थियों से पूछताछ की है. अभ्यर्थियों से पूछताछ में एसटीएफ को कई सुराग मिले हैं.

एसटीएफ में तैनात अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली में अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लिए गए हैं. एक अभ्यर्थी ने परीक्षा पास कराने के एवज में 8,00,000 रुपये तक भुगतान किया है.

हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए सॉल्वर गैंग द्वारा करोड़ों रुपए लिए गए हैं. एसटीएफ की अब तक की जांच में फर्जीवाड़ा करने वाले रैकेट के तार पूर्वांचल से जुड़ रहे हैं.

सभी परीक्षा केंद्रों की होगी जांच
एसटीएफ ने 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की तह तक पहुंचने के लिए रणनीति बनाई है. जहां एक ओर एसटीएफ प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की रिमांड के बाद पूछताछ के लिए प्रश्न तैयार कर रही है.

वहीं दूसरी ओर सिर्फ प्रयागराज ही नहीं उत्तर प्रदेश के अन्य परीक्षा केंद्रों की जांच के लिए भी एसटीएफ ने बाकायदा प्लान बनाया है. अब इस प्लान को जमीन पर उतारने के लिए एसटीएफ की टीमें बनाई जा रही हैं.

पढ़ें:मंत्रालयों तक पहुंचा कोरोना वायरस, चपेट में आए कई वरिष्ठ अधिकारी

प्रयागराज पुलिस ने घोटाले के उजागर होने के बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा के टॉपर धर्मेंद्र कुमार पटेल को गिरफ्तार किया था. धर्मेंद्र कुमार पटेल की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ को इस परीक्षा केंद्र से जुड़े 50 से अधिक अन्य अभ्यर्थियों की तलाश है.

एसटीएफ उन अभ्यर्थियों को टारगेट कर रही है जिनके परीक्षा में हाई मार्क्स आए हैं. प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के दर्जनों सेंटर पर एसटीएफ की नजर है. जल्द ही एसटीएफ की टीमें इन सेंटरों पर छापेमारी भी कर सकती है.

लखनऊ : सहायक शिक्षक भर्ती मामले में 69,000 शिक्षकों की एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है. एसटीएफ ने बीते 24 घंटे में 12 से ज्यादा अभ्यर्थियों से पूछताछ की है. अभ्यर्थियों से पूछताछ में एसटीएफ को कई सुराग मिले हैं.

एसटीएफ में तैनात अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली में अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लिए गए हैं. एक अभ्यर्थी ने परीक्षा पास कराने के एवज में 8,00,000 रुपये तक भुगतान किया है.

हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए सॉल्वर गैंग द्वारा करोड़ों रुपए लिए गए हैं. एसटीएफ की अब तक की जांच में फर्जीवाड़ा करने वाले रैकेट के तार पूर्वांचल से जुड़ रहे हैं.

सभी परीक्षा केंद्रों की होगी जांच
एसटीएफ ने 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की तह तक पहुंचने के लिए रणनीति बनाई है. जहां एक ओर एसटीएफ प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की रिमांड के बाद पूछताछ के लिए प्रश्न तैयार कर रही है.

वहीं दूसरी ओर सिर्फ प्रयागराज ही नहीं उत्तर प्रदेश के अन्य परीक्षा केंद्रों की जांच के लिए भी एसटीएफ ने बाकायदा प्लान बनाया है. अब इस प्लान को जमीन पर उतारने के लिए एसटीएफ की टीमें बनाई जा रही हैं.

पढ़ें:मंत्रालयों तक पहुंचा कोरोना वायरस, चपेट में आए कई वरिष्ठ अधिकारी

प्रयागराज पुलिस ने घोटाले के उजागर होने के बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा के टॉपर धर्मेंद्र कुमार पटेल को गिरफ्तार किया था. धर्मेंद्र कुमार पटेल की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ को इस परीक्षा केंद्र से जुड़े 50 से अधिक अन्य अभ्यर्थियों की तलाश है.

एसटीएफ उन अभ्यर्थियों को टारगेट कर रही है जिनके परीक्षा में हाई मार्क्स आए हैं. प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के दर्जनों सेंटर पर एसटीएफ की नजर है. जल्द ही एसटीएफ की टीमें इन सेंटरों पर छापेमारी भी कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.