नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर से ट्रेनों को रद्द करने की बात कही है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने इस आशयक की जानकारी दी.
विनोद कुमार यादव ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ट्रेनों को रद्द करने और जिन स्टेशनों पर ट्रेनें रुकती हैं, उन स्टेशनों की संख्या कम करने के लिए राज्य सरकारें अनुरोध कर रही हैं. इसके चलते रेलवे नई यात्री ट्रेनों की घोषणा नहीं कर रही है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और अधिक यात्री ट्रेनें चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
तमिलनाडु ने 29 जून से 15 जुलाई तक 7 ट्रेनों को रद्द करने का अनुरोध किया था. पश्चिम बंगाल ने राज्य में जाने वाली 5 ट्रेनों की आवृत्ति को कम करने का अनुरोध किया और ओडिशा ने ट्रेनों के स्टॉपेज को कम करने का अनुरोध किया है. वहीं झारखंड सरकार ने भी दो ट्रेनों को रद्द करने की बात कही है.
पढ़ें :- कोरोना का कहर : तमिलनाडु में 15 जुलाई तक विशेष ट्रेनों का संंचालन रद्द
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले आठ लाख से ज्यादा हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 22 हजार से ज्यादा हो गई है.