मुंबईः महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर राजनीति उलझती चली जा रही है. शिवसेना और भाजपा के बीच तल्खी घटने के बजाए बढ़ती जा रही है. शिवसेना ने साफ कर दिया है कि सीएम उनकी पार्टी का ही होगा. पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा है कि राजनीति में विकल्प हमेशा खुले होते हैं. राउत का कहना है कि यदि हम सरकार बनाने का फैसला करते हैं, तो हमें आवश्यक संख्या मिल जाएगी.
शिवसेना नेता ने आगे कहा कि लोगों ने 50-50 फॉर्मूले के आधार पर जनादेश दिया है और जनता शिवसेना से मुख्यमंत्री चाहती है.
संजय राउत ने देवेन्द्र फडणवीस पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इतना अहंकार पालना नहीं चाहिए. अपने ट्विट में राउत ने कहा कि साहिब...
मत पालिए, अहंकार को इतना...वक़्त के सागर में कईं...सिकन्दर डूब गए...आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बताया कि पवार से महाराष्ट्र की राजनीति पर चर्चा हुई.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के दिन 24 अक्तूबर को भी राउत ने पवार से मुलाकात की थी, किंतु शिवसेना सांसद ने इसे 'निजी' मुलाकात करार दिया था.
पढ़ेंः 'महाराष्ट्र में दोबारा BJP का मुख्यमंत्री बनेगा'
भाजपा 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत 145 है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं.
शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले पर सरकार बनाने की मांग कर रही है. वहीं, भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी के नेतृत्व में पांच साल सरकार चलेगी.