भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने बुधवार को 30 जिलों में 101 सरकारी स्कूलों को 'विशेष केंद्र' के रूप में विकसित करने की घोषणा की है.
इसके लिए, हर एक स्कूल को सॉफ्ट स्किल और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 25 लाख रुपये मिलेंगे.
गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्कूलों और जन शिक्षा विभाग को यह निर्देश दिए हैं.
पढ़ें : कर्नाटक के स्कूल पर देशद्रोह का आरोप, सीएए के खिलाफ नाटक का हुआ था मंचन
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है, 'इन केंद्रों में अंग्रेजी माध्यम के एक सेक्शन की शुरुआत की जाएगी और राज्य के सभी स्कूलों में पहली कक्षा के बाद से अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा. इसके अलावा सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी.'