तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोला जा रहा है.
मंदिर प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालु सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और शाम पांच बजे दीप अराधना के समय तक भगवान विष्णु के दर्शन कर सकते हैं.
भक्तों को मंदिर में दर्शन करने के लिए एक दिन पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इसके लिए उन्हें पंजीकरण फॉर्म की एक कॉपी और आधार कार्ड की एक कॉपी रखनी होगी.
पढ़ें :- गणेश चतुर्थी विशेषः विभीषण के डर से इस पहाड़ी पर छिपे थे 'विनायक'
एक बार में 35 व्यक्तियों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं एक दिन में कुल 665 भक्तों को दर्शन करने दिया जाएगा.