ETV Bharat / bharat

एकतरफा प्यार में पागल युवक ने किया महिला पर चाकू से हमला, खुद का भी काटा गला - प्यार में बदला

कर्नाटक के मैंगलोर में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एकतरफा प्यार में पागल युवक ने महिला की जान लेने की कोशिश की. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

एकतरफा प्यार में पागल युवक ने किया महिला पर चाकू से हमला.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:32 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 12:23 PM IST

मैंगलोर: कर्नाटक के मैंगलोर में शुक्रवार को एक 22 साल के युवक ने एक महिला की हत्या करने की कोशिश की. मामला देरालाकट्टे क्षेत्र का है, जहां एक तरफा प्यार में पागल युवक ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया.

देखें वीडियो.

खबरों के मुताबिक, युवक ने महिला से प्यार का इजहार किया, जिस पर महिला ने उसे मना कर दिया. इसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने गुस्से में आकर महिला की जान लेने की कोशिश की.

दरअसल, इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और धीरे-धीरे यह वीडियो आगे वायरल होता गया.

murder etvbharat
युवक ने किया महिला पर चाकू से हमला.

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी और महिला के बीच कुछ विवाद होता है. तभी थोड़ी देर में आरोपी अपना आपा खो देता है और गुस्से में चिल्लाते हुए महिला पर चाकू से कई वार करता है.

उस दौरान वहां कई लोग भी मौजूद थे, जो आरोपी को ऐसा करने से रोक रहे हैं लेकिन आरोपी में गुस्सा इस हद तक था कि उसने किसी की नहीं सुनी और महिला पर हमला करता रहा.

पढ़ें: गुजरात के तीन युवकों के गंगा में डूबने से मचा हड़कंप, एक का शव बरामद

वहीं, जब लोग उसे रुकने के लिये बोल रहे थे, तो आरोपी ने गुस्से में आकर पहले एक राहगीर को भी धमकाना शुरू कर दिया और बाद में खुद का भी गला काट लिया.

बाद में लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और दोनों को घायलावस्था में केएस हेगड़े मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन दोनों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

मैंगलोर: कर्नाटक के मैंगलोर में शुक्रवार को एक 22 साल के युवक ने एक महिला की हत्या करने की कोशिश की. मामला देरालाकट्टे क्षेत्र का है, जहां एक तरफा प्यार में पागल युवक ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया.

देखें वीडियो.

खबरों के मुताबिक, युवक ने महिला से प्यार का इजहार किया, जिस पर महिला ने उसे मना कर दिया. इसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने गुस्से में आकर महिला की जान लेने की कोशिश की.

दरअसल, इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और धीरे-धीरे यह वीडियो आगे वायरल होता गया.

murder etvbharat
युवक ने किया महिला पर चाकू से हमला.

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी और महिला के बीच कुछ विवाद होता है. तभी थोड़ी देर में आरोपी अपना आपा खो देता है और गुस्से में चिल्लाते हुए महिला पर चाकू से कई वार करता है.

उस दौरान वहां कई लोग भी मौजूद थे, जो आरोपी को ऐसा करने से रोक रहे हैं लेकिन आरोपी में गुस्सा इस हद तक था कि उसने किसी की नहीं सुनी और महिला पर हमला करता रहा.

पढ़ें: गुजरात के तीन युवकों के गंगा में डूबने से मचा हड़कंप, एक का शव बरामद

वहीं, जब लोग उसे रुकने के लिये बोल रहे थे, तो आरोपी ने गुस्से में आकर पहले एक राहगीर को भी धमकाना शुरू कर दिया और बाद में खुद का भी गला काट लिया.

बाद में लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और दोनों को घायलावस्था में केएस हेगड़े मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन दोनों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Intro:Body:

Spurned lover stabs girl in broad daylight in Mangalore



Mangalore: A 22-year-old spurned lover allegedly stabbed a woman to death in Deralakatte area of in Mangalore on Friday. The incident came to light after a video recorded by a passerby went viral. 



According to reports, the accused Sushant had an argument with Deeksha and in a fit of rage stabbed her in the abdomen with a knife. Later, when people around him started shouting, he slits his throat and warned them to stay away.



Meanwhile, passersby called ambulance and both the victim and the accused were rushed to KS Hegde Medical College.



According to police, both Deeksha and Sushant are in a critical condition. 



Further investigation is underway.   


Conclusion:
Last Updated : Jun 29, 2019, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.