ETV Bharat / bharat

देश की मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : सीपीआई - कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

विपक्षी दलों द्वारा भाजपा की नीतियों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेने के बाद विपक्षी दलों में फूट पड़ती नजर आ रही है. बैठक के एक दिन बाद ही सीपीआई के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए देश की मौजूदा स्थिति के लिए उसे पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है.

ईटीवी भारत से बात करते अतुल अंजान
ईटीवी भारत से बात करते अतुल अंजान
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:04 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार और उसकी नीतियों से लड़ने के खिलाफ संकल्प लेने के ठीक एक दिन बाद विपक्ष में फूट पड़ती नजर आ रही है.

इस क्रम में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान ने कहा है कि देश में मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस पूरी तरह से जिम्मेदार है.

अंजान ने ईटीवी भारत से बातचीत में चुटकी लेते हुए कहा, 'पिछले 50 वर्षों से कांग्रेस के कुशासन के कारण यह सब कुछ शुरू हुआ. पार्टी ने हर चीज की शुरुआत की चाहे वह सरकारी सम्पत्तियों का निजीकरण हो या फिर अन्य काम और अब भाजपा यह विरासत संभाल रही है.'

ईटीवी भारत से बात करते अतुल अंजान.

अंजान ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि 'बीजेपी और आरएसएस का रुख क्या होता, अगर डीएसपी देवेंद्र सिंह खान होते?'

उन्होंने कहा कि एक पार्टी (कांग्रेस) जिसने इतने सालों तक भारत पर शासन किया, वह एक अध्यक्ष के लिए संघर्ष कर रही है.

अंजान ने कहा, 'अंतरिम अध्यक्ष का क्या मतलब है? यह केवल लोगों को मूर्ख बनाने के सिवा कुछ और नहीं है.

भाकपा नेता ने लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की.

पढ़ें- अफजल गुरु के पत्र से खुलासा, सिंह उसे संसद हमले के लिए दिल्ली ले गए थे

अंजान ने कहा, 'एनआरसी और सीएए के नाम पर बीजेपी ने कई चीजें हासिल की हैं. लेकिन अंत में लोगों ने देश को धर्म के आधार पर विभाजित करने वाली भाजपा के भयावह मकसद को समझ लिया.

उन्होंने मौजूदा आर्थिक मंदी, मूल्य वृद्धि के लिए भी केंद्र सरकार की आलोचना की.

अंजान ने कहा, 'लोग प्याज को 120-140 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद रहे हैं. इस सरकार का उन ज्वलंत मुद्दों पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिनका सामना भारत कर रहा है.'

नई दिल्ली : भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार और उसकी नीतियों से लड़ने के खिलाफ संकल्प लेने के ठीक एक दिन बाद विपक्ष में फूट पड़ती नजर आ रही है.

इस क्रम में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान ने कहा है कि देश में मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस पूरी तरह से जिम्मेदार है.

अंजान ने ईटीवी भारत से बातचीत में चुटकी लेते हुए कहा, 'पिछले 50 वर्षों से कांग्रेस के कुशासन के कारण यह सब कुछ शुरू हुआ. पार्टी ने हर चीज की शुरुआत की चाहे वह सरकारी सम्पत्तियों का निजीकरण हो या फिर अन्य काम और अब भाजपा यह विरासत संभाल रही है.'

ईटीवी भारत से बात करते अतुल अंजान.

अंजान ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि 'बीजेपी और आरएसएस का रुख क्या होता, अगर डीएसपी देवेंद्र सिंह खान होते?'

उन्होंने कहा कि एक पार्टी (कांग्रेस) जिसने इतने सालों तक भारत पर शासन किया, वह एक अध्यक्ष के लिए संघर्ष कर रही है.

अंजान ने कहा, 'अंतरिम अध्यक्ष का क्या मतलब है? यह केवल लोगों को मूर्ख बनाने के सिवा कुछ और नहीं है.

भाकपा नेता ने लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की.

पढ़ें- अफजल गुरु के पत्र से खुलासा, सिंह उसे संसद हमले के लिए दिल्ली ले गए थे

अंजान ने कहा, 'एनआरसी और सीएए के नाम पर बीजेपी ने कई चीजें हासिल की हैं. लेकिन अंत में लोगों ने देश को धर्म के आधार पर विभाजित करने वाली भाजपा के भयावह मकसद को समझ लिया.

उन्होंने मौजूदा आर्थिक मंदी, मूल्य वृद्धि के लिए भी केंद्र सरकार की आलोचना की.

अंजान ने कहा, 'लोग प्याज को 120-140 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद रहे हैं. इस सरकार का उन ज्वलंत मुद्दों पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिनका सामना भारत कर रहा है.'

Intro:New Delhi: A day after all opposition parties unanimously resolved to fight BJP led central government and its policies, split wide open in the opposition belt.


Body:Talking to ETV Bharat, senior CPI leader Atul Anjan said that Congress is totally responsible for the current situation in the country.

"It is all because of Congress misrule for last 50 years. The party initiated everything whether it is privatizing government properties or other things. And now BJP is pulling on the legacy," quipped Anjan.

Anjan was referring to a statement given by Congress leader in the Lok Sabha Adhir Ranjan Chaudhary in his tweet that "stand of BJP and RSS could have been more vaciforious had Davinder Singh been Khan!

Khan was arrested by law enforcing agencies for his proximity with Hizbul Mujahideen militants.

Anjan said that a party (Congress) which ruled India for so many years is struggling for a President.

"What does interim president means. It is nothing only to make people fool. The. only duty of the president is to keep control over two son and daughter duo," said Anjan.


Conclusion:The CPI leader also vehemently criticised Prime Minister Narendra Modi accusing him of misleading the people.

"In the name of NRC and CAA, BJP has achieved many things. But ultimately people have understood the evil motive of this party...and The result was seen in the Jharkhand Assembly election results," said Anjan and added "BJP is trying to divide the country on the basis of religion."

He also criticised the central government for current economic slowdown, price hike.

"People are purchasing Onion at a price of Rs 120-140 per kg...this government has no control over the burning issues India is facing," said Anjan.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.