भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है. एक ओर कांग्रेस इस बयान को लेकर जहां सफाई दे रही है, वहीं बीजेपी हमलावर है.
ईटीवी भारत से बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह का बयान और फिर उस पर सफाई दी गई है, वो निर्लज्जता की हद है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह राजनीतिक बयानबाजी नहीं है, बल्कि कांग्रेस नेताओं की महिलाओं को लेकर सोच को दिखाता है. इस तरह के बयान निर्लज्जता की हद हैं और बेशर्मी की पराकाष्ठा हैं. किसी बहन-बेटी का इस तरह से अपमान करना राजनीति नहीं है.
गौरतलब है कि, कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि अगर कमलनाथ पर FIR दर्ज नहीं होती है तो वो जान दे देंगी. इमरती देवी के बयान पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ये उनको विचार करना है कि वो क्या चाहती हैं. प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ग्वालियर जिले की डबरा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दिया था, वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी अर्मयादित भाषा का प्रयोग किया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है.
इसको लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो घंटे का मौन व्रत किया था.