सूरत : ऐसे पूर्व सांसदों के लिए खास आदेश पारित किया गया है, जिन्होंने अब तक अपने सरकारी आवास नहीं छोड़े हैं. यह आदेश पार्लियामेंट हाउसिंग कमेटी के चेयरमैन सी.आर. पाटिल ने दिया है.
पाटिल ने जानकारी दी है कि लगभग 40 ऐसे पूर्व सांसद हैं, जिन्होंने अब तक सरकारी आवास यानी बंगले को खाली नहीं किया हैं. उन्हें बंगला खाली करने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है, लेकिन उसके पूर्व चौथे दिन उनके आवास की बिजली पानी और गटर लाइन जैसी सुविधाओं को काट दिया जाएगा.
साथ ही पाटिल ने यह भी बताया कि कई बंगले में पूर्व सांसदों ने अपने असिस्टेंट को या तो कई अन्य परिचित लोगों को रहने के लिए दे दिया है. कमेटी का काम है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से सरकारी आवास को खाली कराया जाए और इसी गाइडलाइन के अनुसार सभी पूर्व सांसदों को ये बंगले खाली करने का आदेश दिया गया है.
पढ़ें-वास्तुकला का एक उत्कृष्ट नमूना है भारत का संसद भवन
गौर करने वाली बात यह भी है कि इन पूर्व सांसदों में बिहार के कद्दावर नेता रहे पप्पू यादव और रंजन यादव का भी नाम शामिल है. आने वाले दिनों में जो पूर्व सांसद सरकारी बंगले को खाली नहीं करेंगे, कमेटी पुलिस की मदद से उनका सामान बंगले से बाहर निकाल फेंकेगी.