ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत पर नीतीश से चिराग की अपील, जो आ गए उन्हें जाने मत दीजिए

चिराग ने कहा कि पैदल चलते मजदूरों और उनकी दयनीय स्थिति को देखकर पीड़ा होती है. उन्होंने सरकार से आने वाले दिनों में स्वास्थ्य-शिक्षा और रोजगार को लेकर और अधिक गंभीरता से काम करने की अपील की.

author img

By

Published : May 13, 2020, 10:27 PM IST

ईटीवी भारत पर नीतीश से चिराग की अपील
ईटीवी भारत पर नीतीश से चिराग की अपील

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) चीफ चिराग पासवान ने कहा है कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की स्थिति बेहद दयनीय है. इसलिए वे उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उचित कदम उठाकर मजदूरों को उस खराब स्थिति से बाहर निकालें. ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह से खास बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि चूकि एलजेपी सरकार में शामिल नहीं है, इसलिए वे पत्र के जरिए ही सीएम को अहम सुझाव देते रहते हैं.

पत्र के जरिए दिया सरकार को सुझाव

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार का सहयोगी होने के नाते वे समस्याओं से मुख्यमंत्री को रुबरू कराते रहते हैं. अभी लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर सुझाव दिए हैं. चिराग ने कहा कि इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया है कि जो मजदूर जिस राज्य में रह रहे हैं, वहां के मुख्यमंत्री से बात कर उन लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. साथ ही मजदूरों को लाने की व्यवस्था करें. इसके अलावे जो मजदूर लौट रहे हैं, उनके स्वास्थ्य की जांच कर क्वारंटाइन में रखा जाए ताकि मजदूरों पर कोरोना फैलाने का आरोप न लगे.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते चिराग पासवान.

सरकार को समर्थन, लेकिन कैबिनेट का हिस्सा नहीं

चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए का हिस्सा होने के नाते एलजेपी जरूर नीतीश सरकार को समर्थन दे रही है, लेकिन हमलोग मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में हम नीतिगत मामलों के साझेदार नहीं हैं. इसके बावजूद समय-समय पर हमलोग सरकार को सुझाव देते रहते हैं. सरकार से हमने पहले भी मांग की है कि हमें इस बात की सटीक जानकारी होनी चाहिए कि कितनी संख्या में बिहार के श्रमिक अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं.

आर्थिक पैकेज से होगा फायदा

जमुई सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा. खासकर गरीब-मजदूर और किसानों को इस पैकेज से राहत मिलेगी.

कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक

एलजेपी प्रमुख ने कहा कि कोरोना को लेकर हम सभी को बेहद गंभीर रहना होगा. उन्होंने कहा कि अभी प्रवासी मजदूरों का आना जारी रहेगा, लिहाजा सरकार को पहले से अधिक गंभीरता से काम करना होगा. लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और हमेशा मास्क लगाना चाहिए. जमुई में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन सतर्क रहना होगा. हमें गांवों को कोरोना वायरस से हर हाल में बचाना होगा.

etvbharat
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चिराग (फाइल)

मजदूरों के लिए रोजगार सृजन करना होगा

चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ये प्रयास करना चाहिए कि बिहार में ही रोजगार की उचित व्यवस्था करें ताकि मजदूर वापस न जाएं. अगर मजदूर यहीं रहेंगे तो सूबे में विकास भी तेजी से होगी और राजस्व भी बढ़ेगा.

etvbharat
पिता रामविलास पासवान के साथ चिराग (फाइल)

आने वाले चुनाव में एलजेपी की भूमिका प्रभावी

एलजेपी प्रमुख ने कहा कि अभी तक एलजेपी सहयोगी की भूमिका में रही है, लेकिन वक्त-वक्त पर हम सरकार को जमीनी समस्याओं के बारे में बताते रहते हैं. आगे हम अपनी भूमिका और अधिक प्रभावी तरीके से निभाएंगे. जहां तक मेरी बात है तो मैं अपने संगठन को मजबूत करने में लगा हूं ताकि जब हमारी ताकत बढ़ेगी तो हम विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाना, इसके लिए मैंने ब्लू प्रिंट भी तैयार कर रखा है.

बिहार के हित के लिए तेजस्वी भी मंजूर

वहीं, तेजस्वी यादव के साथ भविष्य में किसी तरह के गठबंधन के सवाल पर चिराग ने साफ कहा कि मुझे उनसे कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के हित में मैं किसी के भी साथ जाने को तैयार हूं. मगर अगर सिर्फ जाति की राजनीति के लिए समीकरण बनाने की बात होगी तो मुझे ये मंजूर नहीं. बहुत हो गई जाति की सियासत, अब सूबे के विकास और तरक्की की बात होनी चाहिए.

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) चीफ चिराग पासवान ने कहा है कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की स्थिति बेहद दयनीय है. इसलिए वे उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उचित कदम उठाकर मजदूरों को उस खराब स्थिति से बाहर निकालें. ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह से खास बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि चूकि एलजेपी सरकार में शामिल नहीं है, इसलिए वे पत्र के जरिए ही सीएम को अहम सुझाव देते रहते हैं.

पत्र के जरिए दिया सरकार को सुझाव

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार का सहयोगी होने के नाते वे समस्याओं से मुख्यमंत्री को रुबरू कराते रहते हैं. अभी लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर सुझाव दिए हैं. चिराग ने कहा कि इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया है कि जो मजदूर जिस राज्य में रह रहे हैं, वहां के मुख्यमंत्री से बात कर उन लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. साथ ही मजदूरों को लाने की व्यवस्था करें. इसके अलावे जो मजदूर लौट रहे हैं, उनके स्वास्थ्य की जांच कर क्वारंटाइन में रखा जाए ताकि मजदूरों पर कोरोना फैलाने का आरोप न लगे.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते चिराग पासवान.

सरकार को समर्थन, लेकिन कैबिनेट का हिस्सा नहीं

चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए का हिस्सा होने के नाते एलजेपी जरूर नीतीश सरकार को समर्थन दे रही है, लेकिन हमलोग मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में हम नीतिगत मामलों के साझेदार नहीं हैं. इसके बावजूद समय-समय पर हमलोग सरकार को सुझाव देते रहते हैं. सरकार से हमने पहले भी मांग की है कि हमें इस बात की सटीक जानकारी होनी चाहिए कि कितनी संख्या में बिहार के श्रमिक अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं.

आर्थिक पैकेज से होगा फायदा

जमुई सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा. खासकर गरीब-मजदूर और किसानों को इस पैकेज से राहत मिलेगी.

कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक

एलजेपी प्रमुख ने कहा कि कोरोना को लेकर हम सभी को बेहद गंभीर रहना होगा. उन्होंने कहा कि अभी प्रवासी मजदूरों का आना जारी रहेगा, लिहाजा सरकार को पहले से अधिक गंभीरता से काम करना होगा. लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और हमेशा मास्क लगाना चाहिए. जमुई में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन सतर्क रहना होगा. हमें गांवों को कोरोना वायरस से हर हाल में बचाना होगा.

etvbharat
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चिराग (फाइल)

मजदूरों के लिए रोजगार सृजन करना होगा

चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ये प्रयास करना चाहिए कि बिहार में ही रोजगार की उचित व्यवस्था करें ताकि मजदूर वापस न जाएं. अगर मजदूर यहीं रहेंगे तो सूबे में विकास भी तेजी से होगी और राजस्व भी बढ़ेगा.

etvbharat
पिता रामविलास पासवान के साथ चिराग (फाइल)

आने वाले चुनाव में एलजेपी की भूमिका प्रभावी

एलजेपी प्रमुख ने कहा कि अभी तक एलजेपी सहयोगी की भूमिका में रही है, लेकिन वक्त-वक्त पर हम सरकार को जमीनी समस्याओं के बारे में बताते रहते हैं. आगे हम अपनी भूमिका और अधिक प्रभावी तरीके से निभाएंगे. जहां तक मेरी बात है तो मैं अपने संगठन को मजबूत करने में लगा हूं ताकि जब हमारी ताकत बढ़ेगी तो हम विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाना, इसके लिए मैंने ब्लू प्रिंट भी तैयार कर रखा है.

बिहार के हित के लिए तेजस्वी भी मंजूर

वहीं, तेजस्वी यादव के साथ भविष्य में किसी तरह के गठबंधन के सवाल पर चिराग ने साफ कहा कि मुझे उनसे कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के हित में मैं किसी के भी साथ जाने को तैयार हूं. मगर अगर सिर्फ जाति की राजनीति के लिए समीकरण बनाने की बात होगी तो मुझे ये मंजूर नहीं. बहुत हो गई जाति की सियासत, अब सूबे के विकास और तरक्की की बात होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.