ETV Bharat / bharat

सेना के करीब 700 जवानों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जम्मू पहुंची - सेना के करीब 700 जवान

सेना के करीब 700 जवान विशेष रेलगाड़ी से अपने तैनाती स्थलों पर ड्यूटी करने के लिए जम्मू पहुंच गए हैं. यह रेलगाड़ी 17 अप्रैल को बेंगलुरु से रवाना हुई थी.

विशेष रेलगाड़ी
विशेष रेलगाड़ी
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:35 PM IST

श्रीनगर : सेना के करीब 700 जवान विशेष रेलगाड़ी से सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में अपने तैनाती स्थलों पर ड्यूटी करने के लिए जम्मू पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण भारत में पेशेवर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उन्हें बेंगलुरु से यहां लाया गया.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए यह जरूरी था कि अभियान क्षेत्र में तैनात टुकड़ियों में सैनिकों की संख्या को बढ़ाया जाए.

प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 17 अप्रैल को बेंगलुरु से रवाना हुई थी.

जवानों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जम्मू पहुंची
जवानों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जम्मू पहुंची

उन्होंने बताया कि सैनिक बेंगलुरु, बेलगावी और सिकंदराबाद से पेशेवर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपनी-अपनी टुकड़ी में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे.

प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक जवान को यहां पर आने से पहले अनिवार्य पृथकवास में रखा गया था और पूरी यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन किया गया. वे सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

उन्होंने बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर आने पर सभी जवानों की जांच की गई और इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तैनात टुकड़ियों के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें- कोविड-19 : कर्मियों के दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए सेना ने जारी किया 'कलर कोड'

गौरतलब है कि 25 मार्च को लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद सभी यात्री रेल सेवाएं स्थगित हैं. सेना के आग्रह पर दो विशेष रेलगाड़ियां बेंगलुरु से क्रमशः 17 व 18 अप्रैल को चलाई गईं. पहली ट्रेन जम्मू पहुंची जबकि सैन्य प्रशिक्षुओं को लेकर दूसरी ट्रेन गुवाहाटी रवाना हुई थी.

श्रीनगर : सेना के करीब 700 जवान विशेष रेलगाड़ी से सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में अपने तैनाती स्थलों पर ड्यूटी करने के लिए जम्मू पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण भारत में पेशेवर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उन्हें बेंगलुरु से यहां लाया गया.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए यह जरूरी था कि अभियान क्षेत्र में तैनात टुकड़ियों में सैनिकों की संख्या को बढ़ाया जाए.

प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 17 अप्रैल को बेंगलुरु से रवाना हुई थी.

जवानों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जम्मू पहुंची
जवानों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जम्मू पहुंची

उन्होंने बताया कि सैनिक बेंगलुरु, बेलगावी और सिकंदराबाद से पेशेवर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपनी-अपनी टुकड़ी में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे.

प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक जवान को यहां पर आने से पहले अनिवार्य पृथकवास में रखा गया था और पूरी यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन किया गया. वे सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

उन्होंने बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर आने पर सभी जवानों की जांच की गई और इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तैनात टुकड़ियों के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें- कोविड-19 : कर्मियों के दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए सेना ने जारी किया 'कलर कोड'

गौरतलब है कि 25 मार्च को लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद सभी यात्री रेल सेवाएं स्थगित हैं. सेना के आग्रह पर दो विशेष रेलगाड़ियां बेंगलुरु से क्रमशः 17 व 18 अप्रैल को चलाई गईं. पहली ट्रेन जम्मू पहुंची जबकि सैन्य प्रशिक्षुओं को लेकर दूसरी ट्रेन गुवाहाटी रवाना हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.