ETV Bharat / bharat

उप्र : निलंबित दारोगा ने कटवाई दाढ़ी, एसपी ने किया बहाल - दारोगा इंतिसार अली बहाल

यूपी के बागपत जिले में बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले के बाद इंतसार अली अपनी दाढ़ी कटवा कर एसपी के सामने पेश हुए, जिसे बाद उन्हें बहाल कर दिया गया है.

निलंबित दारोगा इंतसार अली ने कटवाई दाढ़ी
निलंबित दारोगा इंतसार अली ने कटवाई दाढ़ी
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 1:31 PM IST

लखनऊ : बागपत के रमाला थाने में तैनात दारोगा को दाढ़ी नही कटवाने पर निलंबित कर दिया गया था. मामले के बाद दारोगा ने आखिरकार अपनी दाढ़ी कटवा लिया है, जिसके बाद एसपी ने दारोगा इंतसार अली को बहाल कर दिया है. पीआरओ सेल पर एसपी ने दाढ़ी कटने की दरोगा की फोटो डालकर जानकारी दी है.

जानकारी देते एसपी अभिषेक सिंह

क्या है पूरा मामला

मामला जनपद बागपत का है, जहां रमाला थाने में तैनात दारोगा ने एसपी की तीन बार दाढ़ी कटवाने की हिदायत देने के बाद भी दाढ़ी नही कटवाई थी, जिसके बाद बीस अक्टूबर को एसपी अभिषेक सिंह ने दारोगा इंतसार अली को अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित कर दिया था.इसके बाद दाढ़ी कटवाने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. मीडिया में भी मामला काफी सुर्खियो में रहा था, लेकिन जब दारोगा इंतसार अली अपनी दाढ़ी कटवाकर एसपी बागपत के यहां पेश हुए तो एसपी बागपत ने दारोगा को बहाल कर दिया है.

यूपी के बागपत जिले में बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था.
यूपी के बागपत जिले में बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था.

पढ़ें : देश के पीएम दाढ़ी रख सकते हैं तो एक पुलिस वाला क्यों नहीं: मौलाना

बागपत के एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उनके द्वारा बिना अनुमति के दाढ़ी रखी जा रही थी. सब इंस्पेक्टर इंतसार अली द्वारा अपनी दाढ़ी कटवाने के बाद मेरे समक्ष प्रार्थना प्रस्तुत किया गया कि उनके द्वारा पुलिस मेन्यूअल के ऑर्डर का पालन करते हुए दाढ़ी कटवा ली गई है, उनकी बहाली के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने ड्यूटी जॉइन कर ली है.

मामले के बाद इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा कर एसपी के सामने पेश हुए, जिसके बाद उन्हें बहाल कर दिया गया है.
मामले के बाद इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा कर एसपी के सामने पेश हुए, जिसके बाद उन्हें बहाल कर दिया गया है.

लखनऊ : बागपत के रमाला थाने में तैनात दारोगा को दाढ़ी नही कटवाने पर निलंबित कर दिया गया था. मामले के बाद दारोगा ने आखिरकार अपनी दाढ़ी कटवा लिया है, जिसके बाद एसपी ने दारोगा इंतसार अली को बहाल कर दिया है. पीआरओ सेल पर एसपी ने दाढ़ी कटने की दरोगा की फोटो डालकर जानकारी दी है.

जानकारी देते एसपी अभिषेक सिंह

क्या है पूरा मामला

मामला जनपद बागपत का है, जहां रमाला थाने में तैनात दारोगा ने एसपी की तीन बार दाढ़ी कटवाने की हिदायत देने के बाद भी दाढ़ी नही कटवाई थी, जिसके बाद बीस अक्टूबर को एसपी अभिषेक सिंह ने दारोगा इंतसार अली को अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित कर दिया था.इसके बाद दाढ़ी कटवाने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. मीडिया में भी मामला काफी सुर्खियो में रहा था, लेकिन जब दारोगा इंतसार अली अपनी दाढ़ी कटवाकर एसपी बागपत के यहां पेश हुए तो एसपी बागपत ने दारोगा को बहाल कर दिया है.

यूपी के बागपत जिले में बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था.
यूपी के बागपत जिले में बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था.

पढ़ें : देश के पीएम दाढ़ी रख सकते हैं तो एक पुलिस वाला क्यों नहीं: मौलाना

बागपत के एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उनके द्वारा बिना अनुमति के दाढ़ी रखी जा रही थी. सब इंस्पेक्टर इंतसार अली द्वारा अपनी दाढ़ी कटवाने के बाद मेरे समक्ष प्रार्थना प्रस्तुत किया गया कि उनके द्वारा पुलिस मेन्यूअल के ऑर्डर का पालन करते हुए दाढ़ी कटवा ली गई है, उनकी बहाली के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने ड्यूटी जॉइन कर ली है.

मामले के बाद इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा कर एसपी के सामने पेश हुए, जिसके बाद उन्हें बहाल कर दिया गया है.
मामले के बाद इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा कर एसपी के सामने पेश हुए, जिसके बाद उन्हें बहाल कर दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.