ETV Bharat / bharat

BJP में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के विधायक सोवन चटर्जी - बीजेपी का दामन थामा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. उनकी पार्टी TMC विधायक सोवन चटर्जी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जानें पूरा विवरण...

बीजेपी में सोवन का स्वागत करते मुकुल रॉय
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:22 AM IST

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के विधायक सोवन चटर्जी ने आज नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सोवन कोलकाता के पूर्व मेयर रह चुके हैं. इस दौरान बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने सोवन का स्वागत किया.

बता दें, सोवन के अलावा बैशाखी ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. बताया जाता है कि बैशाखी TMC के शिक्षक संघ की पूर्व सदस्य रह चुकी हैं. इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस के कई पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

इस दौरान भाजपा मुख्यालय में पश्चिम बंगाल में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे.

tmc leaders joins bjp
बीजेपी में शामिल होने के बाद टीएमसी नेता

बीजेपी में शामिल होने के बाद सोवन चटर्जी ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की.

sovan chatterjee meets jp nadda
बीजेपी में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा से मिले सोवन चटर्जी

गौरतलब है, पिछले चार-पांच महीने से तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. तृणमूल कांग्रेस से कई नेता लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बन गए.

अहम बात है कि तृणमूल कांग्रेस के कई विधायकों के भाजपा ज्वाइन करने के अलावा लेफ्ट पार्टियों और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के भी कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है.

पढ़ें: राजनीति के अखाड़े में उतरीं बबीता फोगाट, पिता के साथ बीजेपी में शामिल

वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय ने कहा कि आज इन दोनों के पार्टी में शामिल होने से बीजेपी को बंगाल में फायदा होगा.

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में कई और टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तैयारी में लगी हुई है.

वहीं सोवन चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का काफी विकास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के कामकाज के तरीके से वह काफी प्रभावित हैं और इसीलिए आज वह भाजपा के सदस्य बने हैं. सोवन ने कहा कि वह पार्टी के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे.

भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सोवन चटर्जी

गौरतलब है कि तृणमूल सदस्यों का बीजेपी में शामिल होना, पश्चिम बंगाल में भाजपा के जनाधार बढ़ने का संकेत माना जा रहा है. पश्चिम बंगाल में भाजपा लगातार खुद को मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है.

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के विधायक सोवन चटर्जी ने आज नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सोवन कोलकाता के पूर्व मेयर रह चुके हैं. इस दौरान बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने सोवन का स्वागत किया.

बता दें, सोवन के अलावा बैशाखी ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. बताया जाता है कि बैशाखी TMC के शिक्षक संघ की पूर्व सदस्य रह चुकी हैं. इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस के कई पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

इस दौरान भाजपा मुख्यालय में पश्चिम बंगाल में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे.

tmc leaders joins bjp
बीजेपी में शामिल होने के बाद टीएमसी नेता

बीजेपी में शामिल होने के बाद सोवन चटर्जी ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की.

sovan chatterjee meets jp nadda
बीजेपी में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा से मिले सोवन चटर्जी

गौरतलब है, पिछले चार-पांच महीने से तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. तृणमूल कांग्रेस से कई नेता लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बन गए.

अहम बात है कि तृणमूल कांग्रेस के कई विधायकों के भाजपा ज्वाइन करने के अलावा लेफ्ट पार्टियों और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के भी कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है.

पढ़ें: राजनीति के अखाड़े में उतरीं बबीता फोगाट, पिता के साथ बीजेपी में शामिल

वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय ने कहा कि आज इन दोनों के पार्टी में शामिल होने से बीजेपी को बंगाल में फायदा होगा.

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में कई और टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तैयारी में लगी हुई है.

वहीं सोवन चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का काफी विकास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के कामकाज के तरीके से वह काफी प्रभावित हैं और इसीलिए आज वह भाजपा के सदस्य बने हैं. सोवन ने कहा कि वह पार्टी के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे.

भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सोवन चटर्जी

गौरतलब है कि तृणमूल सदस्यों का बीजेपी में शामिल होना, पश्चिम बंगाल में भाजपा के जनाधार बढ़ने का संकेत माना जा रहा है. पश्चिम बंगाल में भाजपा लगातार खुद को मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.