कोलकाता : मशहूर बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी की तबीयत अब भी नाजुक है और डॉक्टरों ने बुधवार को उनका पहले दौर का डायलिसिस किया है. चटर्जी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसके अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
डॉक्टर अरिंदम कर ने कहा कि सौमित्र का स्वास्थ्य पिछले चार दिनों से स्थिर है. उनका रक्तचाप सामान्य है. ऑक्सीजन सैचुरेशन भी 95 से 100 प्रतिशत है. वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं.
सौमित्र चटर्जी का स्वास्थ पहले के अपेक्षा स्थिर है. पहला डायलिसिस सेशन समाप्त हो गया है. आज हम एक बार फिर उनका डायलिसिस करेंगे. कुल मिलाकर तीन डायलिसिस होंगे.
उन्होंने कहा कि न्यूरोलॉजिस्ट की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है. सौमित्र बाबू कोविड एन्सेफैलोपैथी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उसका हीमोग्लोबिन फिर से कम हो गया है.