नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से पंजीकृत और सक्रिय मनरेगा मजदूरों को तत्काल 21 दिनों का अग्रिम पारिश्रमिक देने का आग्रह किया है.
सोनिया गांधी ने कहा, 'फसलों की कटाई के इस मौसम में भी लाखों कृषि कामगार बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में बहुत सारे मजदूर वैकल्पिक रोजगार के लिए मनरेगा के तहत आ सकते हैं.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'ग्रामीण भारत में गरीबों को राहत देने की तत्काल जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार मनरेगा के तहत पंजीकृत और सक्रिय कामगारों को 21 दिनों की मजदूरी का अग्रिम भुगतान करने पर विचार कर सकती है.'
![sonia gandhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/nat-soniagandhiletter-01042020-niyamika_01042020160650_0104f_1585737410_78.jpg)
सोनिया गांधी ने आग्रह किया कि मनरेगा के तहत काम शुरू होने के बाद मजदूरी के इस अग्रिम भुगतान को समायोजित किया जा सकता है. ग्रामीण भारत के करीब आठ करोड़ कामगारों को मदद देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.
आपकों बता दें कि इससे पहले कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया था.
सोनिया गांधी ने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए.
तबलीगी जमात के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी : स्वास्थ्य मंत्रालय
गौरतलब है कि देश को कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा. इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1637 हो गई है. वहींं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 38 पहुंच गया है.