ETV Bharat / bharat

वायु प्रदूषण से खतरा : स्वास्थ्य लाभ के लिए राहुल के साथ गोवा पहुंचीं सोनिया - कम प्रदूषण

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की बीमारी बढ़ा दी है. डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि वह कुछ दिन गर्म और कम प्रदूषण वाली जगह पर बिताएं. इसलिए सोनिया गांधी स्वास्थ्य लाभ के लिए गोवा पहुंची हैं.

sonia gandhi
sonia gandhi
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 9:32 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (73) शुक्रवार शाम गोवा पहुंचीं. उनके साथ राहुल गांधी भी हैं. संक्रमण के चलते डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली से बाहर जाने की सलाह दी थी. सोनिया गांधी ऐसे समय दिल्ली से बाहर गई हैं, जब बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर से ही आत्मचिंतन की मांग उठ रही है.

डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी दक्षिण गोवा स्थित रिसॉर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां वे कुछ दिनों तक रहेंगे. हालांकि, पहले यह कहा जा रहा था कि वह शिमला जा सकती हैं, लेकिन वहां का तापमान काफी कम है. इसलिए बाद में तय हुआ कि वह गोवा जाएंगी.

सोनिया गांधी दो अगस्त को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी के बाद से मेडिकेशन पर हैं. डॉक्टर उनके सीने में लगातार संक्रमण से चिंतित हैं.

स्वास्थ्य लाभ के लिए राहुल के साथ गोवा पहुंचीं सोनिया

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 था, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

पढ़ें- राजबब्बर और रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'सोनिया गांधी को अस्थमा की दिक्कत है और उनके सीने में संक्रमण भी है. ऐसे में चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए दिल्ली से दूर रहने की सलाह दी थी. दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही वह वापस लौट आएंगी.'

(पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (73) शुक्रवार शाम गोवा पहुंचीं. उनके साथ राहुल गांधी भी हैं. संक्रमण के चलते डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली से बाहर जाने की सलाह दी थी. सोनिया गांधी ऐसे समय दिल्ली से बाहर गई हैं, जब बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर से ही आत्मचिंतन की मांग उठ रही है.

डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी दक्षिण गोवा स्थित रिसॉर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां वे कुछ दिनों तक रहेंगे. हालांकि, पहले यह कहा जा रहा था कि वह शिमला जा सकती हैं, लेकिन वहां का तापमान काफी कम है. इसलिए बाद में तय हुआ कि वह गोवा जाएंगी.

सोनिया गांधी दो अगस्त को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी के बाद से मेडिकेशन पर हैं. डॉक्टर उनके सीने में लगातार संक्रमण से चिंतित हैं.

स्वास्थ्य लाभ के लिए राहुल के साथ गोवा पहुंचीं सोनिया

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 था, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

पढ़ें- राजबब्बर और रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'सोनिया गांधी को अस्थमा की दिक्कत है और उनके सीने में संक्रमण भी है. ऐसे में चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए दिल्ली से दूर रहने की सलाह दी थी. दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही वह वापस लौट आएंगी.'

(पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

Last Updated : Nov 20, 2020, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.