ETV Bharat / bharat

उम्मीद है सरकार मौजूदा चुनौती से निबटने के लिए बनाएगी योजना : सोनिया - meeting over corona virus

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विभिन्न राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज्यादा पीड़ा झेलनी पड़ रही है और ऐसे में उम्मीद है कि सरकार मौजूदा चुनौती से निबटने के लिए कोई योजना बनाएगी. पढे़ं खबर विस्तार से..

sonia-gandhi-congress-meeting-over-corona
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की वीडियो कांफ्रेंसिंग
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:01 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज्यादा पीड़ा झेलनी पड़ रही है और ऐसे में उम्मीद है कि सरकार मौजूदा चुनौती से निबटने के लिए कोई योजना बनाएगी.

उन्होंने विभिन्न राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस संकट का बड़ा असर होगा और इसके लिए हमें अपने आपको तैयार करना चाहिए.

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक सोनिया ने कहा, 'देश कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लड़ रहा है. इस लडा़ई में हम पूरी तरह से अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. आप सब जानते ही हैं कि हर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कई हफ्तो से देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं.'

उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन के चलते जो गरीब मजदूर अपने-अपने गांव की ओर रवाना हुए, उनकी परेशानियों को दूर करने का काम हमारे कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर किया है. आज भी हर जिले के कांग्रेस के सिपाही इस काम में लगे हुए हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैंने और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठियां लिख कर कुछ सुझाव भी दिए. हमारी आशा है कि सरकार इस चुनौती का सामना करने के लिए योजना बनाए.'

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पीड़ा और परेशानी गरीबों, किसानों और मजदूरों को हो रही है.

पढे़ं : प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के एकमात्र नेता जिन्हें व्हाइट हाउस ट्विटर ने किया फॉलो

सोनिया के मुताबिक, 'लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही ज्यादा भार पड़ने वाला है. पहले से ही अर्थव्यवस्था संकट में थी, अब और मुश्किलें बढ़ेंगी. इन परिस्थितियों के लिए हमें तैयार होना पडे़गा. जनता के दुख में जनता का साथ देना होगा और उनकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करना होगा.'

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज्यादा पीड़ा झेलनी पड़ रही है और ऐसे में उम्मीद है कि सरकार मौजूदा चुनौती से निबटने के लिए कोई योजना बनाएगी.

उन्होंने विभिन्न राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस संकट का बड़ा असर होगा और इसके लिए हमें अपने आपको तैयार करना चाहिए.

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक सोनिया ने कहा, 'देश कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लड़ रहा है. इस लडा़ई में हम पूरी तरह से अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. आप सब जानते ही हैं कि हर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कई हफ्तो से देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं.'

उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन के चलते जो गरीब मजदूर अपने-अपने गांव की ओर रवाना हुए, उनकी परेशानियों को दूर करने का काम हमारे कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर किया है. आज भी हर जिले के कांग्रेस के सिपाही इस काम में लगे हुए हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैंने और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठियां लिख कर कुछ सुझाव भी दिए. हमारी आशा है कि सरकार इस चुनौती का सामना करने के लिए योजना बनाए.'

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पीड़ा और परेशानी गरीबों, किसानों और मजदूरों को हो रही है.

पढे़ं : प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के एकमात्र नेता जिन्हें व्हाइट हाउस ट्विटर ने किया फॉलो

सोनिया के मुताबिक, 'लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही ज्यादा भार पड़ने वाला है. पहले से ही अर्थव्यवस्था संकट में थी, अब और मुश्किलें बढ़ेंगी. इन परिस्थितियों के लिए हमें तैयार होना पडे़गा. जनता के दुख में जनता का साथ देना होगा और उनकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करना होगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.