ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र चुनाव: सोनिया-मनमोहन कांग्रेस के स्टार प्रचारक, देवड़ा और निरुपम बाहर - congress for maha polls

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में सोनिया, मनमोहन, राहुल, प्रियंका समेत राज्य के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है. हालांकि इस लिस्ट में संजय निरुपम और मिलिंद देवड़ा के नाम शामिल नहीं है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 7:48 PM IST

मुंबई: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. इस साल हुए लोकसभा चुनावों के बाद यह पहला बड़ा राजनीतिक मुकाबला है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रचार करने वाले अन्य शीर्ष नेताओं में पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी तथा उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकती हैं. प्रियंका उत्तर प्रदेश में पार्टी महासचिव हैं.

etvbharat
कांग्रेस की सूची

यह दिलचस्प है कि पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम, पूर्व सांसद प्रिया दत्त स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं हैं.

etvbharat
मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम

सोनिया गांधी का स्टार प्रचारकों में शामिल होना कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र चुनावों को दी जा रही तवज्जो को दिखाता है. सोनिया इस साल हुए लोकसभा चुनावों के दौरान प्रचार से दूर रही थीं.

एक समय कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाला महाराष्ट्र भाजपा के सत्ता में आने के बाद से उसके हाथ से निकल गया है.

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कुल 288 सीटों में से केवल 42 पर ही जीत सकी. लोकसभा चुनाव में उसका प्रदर्शन खराब रहा और उसने केवल दो सीटें जीती. साल 2019 के आम चुनावों में पार्टी महज एक सीट जीत पायी.

पढ़ें-एक टिकट मांगा था वो भी नहीं मिला, लगता है कांग्रेस से होगी विदाई : संजय निरुपम

इस बार के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने राकांपा के साथ गठबंधन किया है. हालांकि महागठबंधन के लिए छोटे दलों के साथ बातचीत सीटों के आवंटन को लेकर बाधित हो गयी.

सीटों के बंटवारे पर समझौते के अनुसार कांग्रेस और राकांपा के 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना थी लेकिन कांग्रेस ने अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए.

राज्य में प्रचार के लिए पार्टी के अन्य प्रमुख प्रचारकों में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चह्वाण और अशोक चह्वान हैं.

पढ़ें-महाराष्ट्र वि. चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्रमश: अशोक गहलोत, कमल नाथ और भूपेश बघेल भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शत्रुघ्न सिन्हा भी प्रचार करेंगे.

मुंबई: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. इस साल हुए लोकसभा चुनावों के बाद यह पहला बड़ा राजनीतिक मुकाबला है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रचार करने वाले अन्य शीर्ष नेताओं में पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी तथा उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकती हैं. प्रियंका उत्तर प्रदेश में पार्टी महासचिव हैं.

etvbharat
कांग्रेस की सूची

यह दिलचस्प है कि पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम, पूर्व सांसद प्रिया दत्त स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं हैं.

etvbharat
मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम

सोनिया गांधी का स्टार प्रचारकों में शामिल होना कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र चुनावों को दी जा रही तवज्जो को दिखाता है. सोनिया इस साल हुए लोकसभा चुनावों के दौरान प्रचार से दूर रही थीं.

एक समय कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाला महाराष्ट्र भाजपा के सत्ता में आने के बाद से उसके हाथ से निकल गया है.

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कुल 288 सीटों में से केवल 42 पर ही जीत सकी. लोकसभा चुनाव में उसका प्रदर्शन खराब रहा और उसने केवल दो सीटें जीती. साल 2019 के आम चुनावों में पार्टी महज एक सीट जीत पायी.

पढ़ें-एक टिकट मांगा था वो भी नहीं मिला, लगता है कांग्रेस से होगी विदाई : संजय निरुपम

इस बार के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने राकांपा के साथ गठबंधन किया है. हालांकि महागठबंधन के लिए छोटे दलों के साथ बातचीत सीटों के आवंटन को लेकर बाधित हो गयी.

सीटों के बंटवारे पर समझौते के अनुसार कांग्रेस और राकांपा के 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना थी लेकिन कांग्रेस ने अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए.

राज्य में प्रचार के लिए पार्टी के अन्य प्रमुख प्रचारकों में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चह्वाण और अशोक चह्वान हैं.

पढ़ें-महाराष्ट्र वि. चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्रमश: अशोक गहलोत, कमल नाथ और भूपेश बघेल भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शत्रुघ्न सिन्हा भी प्रचार करेंगे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM14
MH-POLLS-CONG CAMPAIGNERS
Maha polls: Sonia, Manmohan star campaigners of Congress
         Mumbai, Oct 5 (PTI) Congress president Sonia Gandhi
and former prime minister Manmohan Singh are among the 40
"star" campaigners of the party for the October 21 assembly
elections in Maharashtra, the first major political contest
after the Lok Sabha outing held earlier this year.
         Among other top leaders of the party who are expected
to hit the hustings are former party president Rahul Gandhi
and his sister Priyanka Gandhi Vadra, the party general
secretary in Uttar Pradesh.
         Listing Sonia Gandhi, who had kept herself aloof from
campaigning during the Lok Sabha polls earlier this year, as a
star campaigner underlines the importance the Congress, which
has lost state after states, is assigning to the Maharashtra
elections.
         Once a stronghold of the Congress, Maharashtra has
slipped out of its grip since the emergence of the BJP.
         In the 2014 assembly polls, the Congress could win
only 42 seats out of the total 288. Its performance in Lok
Sabha polls, wherein it bagged two seats, was even dismal.
In the 2019 general elections, the party won just one seat.
         For the October 21 elections, the Congress has tied up
with the NCP. The talks with smaller allies for a grand
alliance have hit a roadblock over the allocation of seats.
         As per the seat-sharing arrangement, the Congress and
the NCP were expected to contest 125 seats each. However, the
Congress has ended up filing more nominations till October 4,
the last date of filing papers.
         Other prominent campaigners are former Maharashtra
chief ministers Sushilkumar Shinde, Prithviraj Chavan and
Ashok Chavan.
         Chief Ministers of Rajasthan, Madhya Pradesh and
Chhattisgarh, namely Ashok Gehlot, Kamal Nath, and Bhupesh
Baghel also figure in the list of star campaigners.
         Rajasthan deputy Chief minister Sachin Pilot,
Jyotiraditya Scindia, Shatrughan Sinha will also campaign.
         Interestingly, former Mumbai Congress presidents
Milind Deora and Sanjay Nirupam, former MP Priya Dutt are not
listed as star campaigners. PTI MR
NSK
NSK
10051714
NNNN
Last Updated : Oct 5, 2019, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.