ETV Bharat / bharat

खुले में शौच न करने का संदेश दे रही यह महिला, वीडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 10:49 AM IST

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में रहने वाली 60 साल की नीलावती खुले में शौच के खिलाफ गीत गाकर जागरूकता का संदेश दे रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में धमाल मचा रही है.

तमिलनाडु रहने वाली 60 साल की निलावती

कुड्डालोर: तमिलनाडु में एक वायरल वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें एक बूढ़ी महिला खुले में शौच न करने का संदेश दे रही हैं. उन्होंने एक गाना गा कर समाज को उचित संदेश दिया है. गीत गाकर जागरूकता फैलाती इस महिला का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया जिसके बाद देखते ही देखते यह वायरल हो गया.

खुले में शौच के विरूद्ध गीत गाकर दिया संदेश

कुड्डालोर जिले में चिदंबरम के पास पोन्ननकोविल गाँव की रहने वाली नीलावती की उम्र 60 साल है और वह दिहाड़ी मज़दूरी करती हैं.

दरअसल, नीलावती अशिक्षित है, लेकिन वह गीत गाती है जिसमें हमेशा किसी न किसी प्रकार की जागरूकता का संदेश होता है.

पढ़ें-राष्ट्र सेविका समिति स्थापना दिवस: 'फेमिनिज्म' नहीं 'फेमिलिज्म' की विचारधारा

इस बार एक वीडियो ट्रेंड करने लगा है जिसमें वह खुले में शौच के बारे में गा रही हैं. गीत में, उन्होंने कहा कि खुले में शौच से स्वास्थ्य विकार होंगे और सांप आपको काटेगा इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर शौच न करें.

इस गाने की प्रस्तुती उन्होंने एक फेमस तमिल फिल्म के गाने की धुन पर की है.

कुड्डालोर: तमिलनाडु में एक वायरल वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें एक बूढ़ी महिला खुले में शौच न करने का संदेश दे रही हैं. उन्होंने एक गाना गा कर समाज को उचित संदेश दिया है. गीत गाकर जागरूकता फैलाती इस महिला का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया जिसके बाद देखते ही देखते यह वायरल हो गया.

खुले में शौच के विरूद्ध गीत गाकर दिया संदेश

कुड्डालोर जिले में चिदंबरम के पास पोन्ननकोविल गाँव की रहने वाली नीलावती की उम्र 60 साल है और वह दिहाड़ी मज़दूरी करती हैं.

दरअसल, नीलावती अशिक्षित है, लेकिन वह गीत गाती है जिसमें हमेशा किसी न किसी प्रकार की जागरूकता का संदेश होता है.

पढ़ें-राष्ट्र सेविका समिति स्थापना दिवस: 'फेमिनिज्म' नहीं 'फेमिलिज्म' की विचारधारा

इस बार एक वीडियो ट्रेंड करने लगा है जिसमें वह खुले में शौच के बारे में गा रही हैं. गीत में, उन्होंने कहा कि खुले में शौच से स्वास्थ्य विकार होंगे और सांप आपको काटेगा इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर शौच न करें.

इस गाने की प्रस्तुती उन्होंने एक फेमस तमिल फिल्म के गाने की धुन पर की है.

Intro:Body:

Cuddalore: A viral video is trending in TamilNadu in which an old women sing against open defecation



Neelavathi(60) from Ponnankovil village near Chidambaram in Cuddalore district is working for daily wages. Indeed Neelavathi is uneducated but she sings song that always contains some kind of awareness content. 



A video of her is started trending in which see sings about open defecation. In lyrics, she included open defecation will lead to health disorders and the snake will bite you so dont defecate in public places



In Cinematic way, she used a famous movie song music rhythms to see this song.


Conclusion:
Last Updated : Oct 8, 2019, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.