ETV Bharat / bharat

कोरोना पीड़ित ने मौत से पहले पिता को भेजा वीडियो, कहा- हटा दिया है वेंटिलेटर - सेल्फी वीडियो

'पिछले तीन घंटों से मैं सांस नहीं ले पा रहा लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. मेरे ह्रदय ने काम करना बंद कर दिया है, सिर्फ फेफड़े काम कर रहे हैं लेकिन मैं सांस नहीं ले पा रहा, डैडी. बाय डैडी. बाय ऑल.' यह शब्द हैं हैदराबाद के एक कोरोना संक्रमित युवा के, जिसने मरने से चंद मिनट पहले अपने पिता को भेजे सेल्फी वीडियो में यह सारी बातें कहीं. घटना तब जाकर प्रकाश में आई, जब युवा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

they-removed-ventilator-dot-youth-messages-father-before-he-dies-of-covid-19
मरने से पहले कोरोना मरीज ने अपने पिता को भेजी सेल्फी वीडियो,
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 2:23 PM IST

अरगड्डा (तेलंगाना) : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हैदराबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां 26 वर्षीय युवा ने मरने से चंद मिनट पहले अपने पिता को एक सेल्फी वीडियो भेजा, जिसमें उसने कहा कि डॉक्टर ने वेंटिलेटर हटा दिया, जिस वजह से वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहा.

शुक्रवात रात हुई यह घटना तब जाकर प्रकाश में आई, जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर होने लगा.

मरने से कुछ ही समय पहले बनाई वीडियो सेल्फी में युवक ने कहा, 'उन्होंने वेंटीलेटर हटा दिया है. पिछले तीन घंटों से मैं सांस नहीं ले पा रहा लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. मेरे ह्रदय ने काम करना बंद कर दिया है, सिर्फ फेफड़े काम कर रहे हैं लेकिन मैं सांस नहीं ले पा रहा, डैडी.बाय डैडी, बाय ऑल, बाय डैडी..' हैदराबाद के अरगड्डा के गर्वनमेंट चेस्ट अस्पताल में एडमिट कोरोना मरीज ने यह वीडियो बनाकर अपने पिता को भेजा.

युवक का आखिरी वीडियो...

युवक के पिता का कहना है कि वीडियो भेजने के कुछ ही मिनट बाद बेटे की मौत हो गई. शनिवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.

वह आगे कहते हैं कि 24 जून से उनके बेटे को तेज बुखार था, जिसके बाद उसे हैदराबाद के चेस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने 26 जून को दम तोड़ दिया.

युवके के पिता और अस्पताल के अधीक्षक का बयान

हालांकि चेस्ट हॉस्पिटल के अधीक्षक महबूब खान ने वेंटिलेटर हटाए जाने के आरोपों का खंडन किया है.

अरगड्डा (तेलंगाना) : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हैदराबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां 26 वर्षीय युवा ने मरने से चंद मिनट पहले अपने पिता को एक सेल्फी वीडियो भेजा, जिसमें उसने कहा कि डॉक्टर ने वेंटिलेटर हटा दिया, जिस वजह से वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहा.

शुक्रवात रात हुई यह घटना तब जाकर प्रकाश में आई, जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर होने लगा.

मरने से कुछ ही समय पहले बनाई वीडियो सेल्फी में युवक ने कहा, 'उन्होंने वेंटीलेटर हटा दिया है. पिछले तीन घंटों से मैं सांस नहीं ले पा रहा लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. मेरे ह्रदय ने काम करना बंद कर दिया है, सिर्फ फेफड़े काम कर रहे हैं लेकिन मैं सांस नहीं ले पा रहा, डैडी.बाय डैडी, बाय ऑल, बाय डैडी..' हैदराबाद के अरगड्डा के गर्वनमेंट चेस्ट अस्पताल में एडमिट कोरोना मरीज ने यह वीडियो बनाकर अपने पिता को भेजा.

युवक का आखिरी वीडियो...

युवक के पिता का कहना है कि वीडियो भेजने के कुछ ही मिनट बाद बेटे की मौत हो गई. शनिवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.

वह आगे कहते हैं कि 24 जून से उनके बेटे को तेज बुखार था, जिसके बाद उसे हैदराबाद के चेस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने 26 जून को दम तोड़ दिया.

युवके के पिता और अस्पताल के अधीक्षक का बयान

हालांकि चेस्ट हॉस्पिटल के अधीक्षक महबूब खान ने वेंटिलेटर हटाए जाने के आरोपों का खंडन किया है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.