ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया विवाद : भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को बताया आधारहीन

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:28 PM IST

फेसबुक, वॉट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया पर नियंत्रण के कांग्रेस के आरोपों को भाजपा ने आधारहीन बताया है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास मुद्दे खत्म हो गए हैं, इसलिए वह ऐसे आधारहीन आरोप लगा रही है.

bjp-on-facebook-row
भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा

नई दिल्ली : अभी तक सरकार की नीतियों और योजनाओं पर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे थे. लेकिन अब इसमें सोशल मीडिया भी शामिल हो गया है. कांग्रेस ने फेसबुक और वॉट्सएप पर सरकार के नियंत्रण का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने यहां तक कह दिया है कि फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया को भाजपा का आईटी सेल संचालित कर रहा है.

हालांकि, सत्ताधारी भाजपा के नेता सफाई दे रहे हैं और यहां तक कि फेसबुक ने भी अधिकारिक तौर पर सफाई दी है. मगर लगता नहीं कि यह लड़ाई बिहार और पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले खत्म होने वाली है.

भाजपा ने फेसबुक, वॉट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया पर नियंत्रण के आरोपों को आधारहीन बताया है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास मुद्दे खत्म हो गए हैं, इसलिए वह ऐसे आधारहीन आरोप लगा रही है.

भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा का बयान

वहीं, कांग्रेस के नेता सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं पर सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस ने तो यहां तक आरोप जड़ दिया कि भाजपा के नेता टीवी डिबेट में भी समाज में घृणा और अपराध बढ़ाने में मददगार हैं. पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन के बाद भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा पर आरोप लगाया गया था कि टीवी डिबेट में संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को जयचंद और तमाम ऐसी आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिसके बाद हार्ट अटैक होने से उनकी मृत्यु हो गई थी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने नेतृत्व परिवर्तन संबंधी संजय झा के दावे को किया खारिज

कांग्रेस के आरोपों पर जब ईटीवी भारत में भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा से सवाल किया तो उन्होंने सफाई में यह कहा कि फेसबुक से जुड़ा यह विवाद सिर्फ कांग्रेस का शिगूफा है. यह कांग्रेस का बहुत ही गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है कि फेसबुक और वॉट्सएप को भाजपा नियंत्रित करती है. यह अपने आप में एक हास्यास्पद बात है.

उन्होंने कहा कि फेसबुक एक इंटरनेशनल कंपनी है. लोग यह सुनकर भी हंसेंगे. कांग्रेस को अपनी राजनीति नहीं चमका पाने का मलाल है और इसी कारण वह ऐसे तथ्यहीन आरोप लगा रही है. कांग्रेस को ऐसी अनर्गल बातें नहीं करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस मामले में फेसबुक के अधिकारियों ने भी अपनी सफाई दी है. जहां तक घृणा, अपराध की बात है, भाजपा इसकी बात क्यों करेगी. भाजपा एक संस्कृति से जुड़ी हुई पार्टी है, जितने भी घृणा और अपराध के वीडियो आते हैं वो ऐसे लोगों के आते हैं जो कांग्रेस से संबंधित हैं या कांग्रेस के एजेंडा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली : अभी तक सरकार की नीतियों और योजनाओं पर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे थे. लेकिन अब इसमें सोशल मीडिया भी शामिल हो गया है. कांग्रेस ने फेसबुक और वॉट्सएप पर सरकार के नियंत्रण का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने यहां तक कह दिया है कि फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया को भाजपा का आईटी सेल संचालित कर रहा है.

हालांकि, सत्ताधारी भाजपा के नेता सफाई दे रहे हैं और यहां तक कि फेसबुक ने भी अधिकारिक तौर पर सफाई दी है. मगर लगता नहीं कि यह लड़ाई बिहार और पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले खत्म होने वाली है.

भाजपा ने फेसबुक, वॉट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया पर नियंत्रण के आरोपों को आधारहीन बताया है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास मुद्दे खत्म हो गए हैं, इसलिए वह ऐसे आधारहीन आरोप लगा रही है.

भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा का बयान

वहीं, कांग्रेस के नेता सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं पर सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस ने तो यहां तक आरोप जड़ दिया कि भाजपा के नेता टीवी डिबेट में भी समाज में घृणा और अपराध बढ़ाने में मददगार हैं. पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन के बाद भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा पर आरोप लगाया गया था कि टीवी डिबेट में संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को जयचंद और तमाम ऐसी आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिसके बाद हार्ट अटैक होने से उनकी मृत्यु हो गई थी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने नेतृत्व परिवर्तन संबंधी संजय झा के दावे को किया खारिज

कांग्रेस के आरोपों पर जब ईटीवी भारत में भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा से सवाल किया तो उन्होंने सफाई में यह कहा कि फेसबुक से जुड़ा यह विवाद सिर्फ कांग्रेस का शिगूफा है. यह कांग्रेस का बहुत ही गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है कि फेसबुक और वॉट्सएप को भाजपा नियंत्रित करती है. यह अपने आप में एक हास्यास्पद बात है.

उन्होंने कहा कि फेसबुक एक इंटरनेशनल कंपनी है. लोग यह सुनकर भी हंसेंगे. कांग्रेस को अपनी राजनीति नहीं चमका पाने का मलाल है और इसी कारण वह ऐसे तथ्यहीन आरोप लगा रही है. कांग्रेस को ऐसी अनर्गल बातें नहीं करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस मामले में फेसबुक के अधिकारियों ने भी अपनी सफाई दी है. जहां तक घृणा, अपराध की बात है, भाजपा इसकी बात क्यों करेगी. भाजपा एक संस्कृति से जुड़ी हुई पार्टी है, जितने भी घृणा और अपराध के वीडियो आते हैं वो ऐसे लोगों के आते हैं जो कांग्रेस से संबंधित हैं या कांग्रेस के एजेंडा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.