ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बर्फ की चादर तले दबा हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

author img

By

Published : May 24, 2020, 11:49 PM IST

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौजूद सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की बर्फ से ढकी ताजा तस्वीरें सामने आईं हैं. रेकी के लिए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक गए हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के एक दल ने यह तस्वीरें खींची हैं.

snow covered pictures of hemkund sahib
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

चमोली : उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौजूद सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की बर्फ से ढकी ताजा तस्वीरें सामने आईं हैं. रेकी के लिए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक गए हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के एक दल ने यह तस्वीरें खींची हैं.

इन तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हेमकुंड साहिब का गुरुद्वारा अभी भी पूरी तरह बर्फ से ढका है. इसके अलावा लोकपाल लक्ष्मण मंदिर और आस-पास के इलाके भी बर्फ की चादर तले दिख रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

समुद्र तल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पूरे विश्व में सिखों का सबसे ऊंचाई पर एक मात्र गुरुद्वारा है. जहां कपाट खुलने पर लाखों की संख्या में सिख श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं.

हालांकि, लॉकडाउन के चलते अभी तक भी हेमकुंड साहिब का कपाट खोलने की तिथि घोषित नहीं की जा सकी है. मगर, इस बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे की दिल खुश करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

जिसमें हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पूरी तरह से 10 से लेकर 12 फीट तक की बर्फ के आगोश में ढका नजर आ रहा है. साथ ही गुरुद्वारे के पास के अमृत सरोवर का पानी भी पूरी तरह से जमा हुआ है.

हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अभी तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि घोषित नहीं हो पाई है.

गुरुद्वारे की देखरेख करने के लिए शीतकाल के बाद पहली बार खुद उनके नेतृत्व में प्रबंधन कमेटी के कुछ लोग हेमकुंड पहुंचे, जहां अभी भी घांघरिया से आगे तीन किलोमीटर का रास्ता पूरी तरह बर्फती से ढका हुआ है.

साथ ही अभी भी अटलाकोटी में 20 से 24 फीट तक बड़े-बड़े ग्लेशियर मौजूद हैं. उन्होंने बताया सरकार के निर्देशों के बाद ही कपाट खोलने को लेकर विचार किया जाएगा.

चमोली : उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौजूद सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की बर्फ से ढकी ताजा तस्वीरें सामने आईं हैं. रेकी के लिए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक गए हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के एक दल ने यह तस्वीरें खींची हैं.

इन तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हेमकुंड साहिब का गुरुद्वारा अभी भी पूरी तरह बर्फ से ढका है. इसके अलावा लोकपाल लक्ष्मण मंदिर और आस-पास के इलाके भी बर्फ की चादर तले दिख रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

समुद्र तल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पूरे विश्व में सिखों का सबसे ऊंचाई पर एक मात्र गुरुद्वारा है. जहां कपाट खुलने पर लाखों की संख्या में सिख श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं.

हालांकि, लॉकडाउन के चलते अभी तक भी हेमकुंड साहिब का कपाट खोलने की तिथि घोषित नहीं की जा सकी है. मगर, इस बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे की दिल खुश करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

जिसमें हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पूरी तरह से 10 से लेकर 12 फीट तक की बर्फ के आगोश में ढका नजर आ रहा है. साथ ही गुरुद्वारे के पास के अमृत सरोवर का पानी भी पूरी तरह से जमा हुआ है.

हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अभी तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि घोषित नहीं हो पाई है.

गुरुद्वारे की देखरेख करने के लिए शीतकाल के बाद पहली बार खुद उनके नेतृत्व में प्रबंधन कमेटी के कुछ लोग हेमकुंड पहुंचे, जहां अभी भी घांघरिया से आगे तीन किलोमीटर का रास्ता पूरी तरह बर्फती से ढका हुआ है.

साथ ही अभी भी अटलाकोटी में 20 से 24 फीट तक बड़े-बड़े ग्लेशियर मौजूद हैं. उन्होंने बताया सरकार के निर्देशों के बाद ही कपाट खोलने को लेकर विचार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.