नई दिल्ली : राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि 26 जनवरी के दंगे को देश के हर शहर और यहां तक कि मलिन बस्तियों में भी देखा गया. स्मृति ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी कांग्रेस नेता ने शांति के बजाय अधिक हिंसा का आह्वान किया है.
26 जनवरी को दंगों में 300 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए जबकि कुछ पत्रकारों को भी चोटें आईं हैं. आज राहुल गांधी के मुख से घायल एक भी पुलिसकर्मी के लिए सांत्वना के शब्द नहीं निकले. आज राहुल गांधी के मुख से एक भी मीडियाकर्मी जिन पर हमला हमला हुआ, उन पर संवेदना के एक भी शब्द सुनाई नहीं दिए. राहुल गांधी ने आज भारत के लोगों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है.
हिंसा का जवाब शांति से
स्मृति ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनके राजनीतिक रुख को हमारे देश के पीएम का समर्थन नहीं मिला तो शहर जल जाएंगे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका, कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे
मैं प्रत्येक भारतीय नागरिक से यह सुनिश्चित करने के लिए अपील करती हूं कि राहुल गांधी की हिंसा के आह्वान को शांति के संदेश में तब्दील कर दें.