ETV Bharat / bharat

राहुल के वार पर स्मृति का पलटवार, शांति की बजाय हिंसा की अपील कर रहे कांग्रेस नेता - smrit on rahul latest news

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है और कहा कि वे देश की कानून व्यवस्था भंग करना चाहते हैं. स्मृति ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनके राजनीतिक रुख को हमारे देश के पीएम का समर्थन नहीं मिला तो शहर जल जाएंगे.

smriti
smriti
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 7:39 PM IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि 26 जनवरी के दंगे को देश के हर शहर और यहां तक ​​कि मलिन बस्तियों में भी देखा गया. स्मृति ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी कांग्रेस नेता ने शांति के बजाय अधिक हिंसा का आह्वान किया है.

26 जनवरी को दंगों में 300 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए जबकि कुछ पत्रकारों को भी चोटें आईं हैं. आज राहुल गांधी के मुख से घायल एक भी पुलिसकर्मी के लिए सांत्वना के शब्द नहीं निकले. आज राहुल गांधी के मुख से एक भी मीडियाकर्मी जिन पर हमला हमला हुआ, उन पर संवेदना के एक भी शब्द सुनाई नहीं दिए. राहुल गांधी ने आज भारत के लोगों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है.

हिंसा का जवाब शांति से

राहुल के वार पर स्मृति का पलटवार

स्मृति ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनके राजनीतिक रुख को हमारे देश के पीएम का समर्थन नहीं मिला तो शहर जल जाएंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका, कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे

मैं प्रत्येक भारतीय नागरिक से यह सुनिश्चित करने के लिए अपील करती हूं कि राहुल गांधी की हिंसा के आह्वान को शांति के संदेश में तब्दील कर दें.

नई दिल्ली : राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि 26 जनवरी के दंगे को देश के हर शहर और यहां तक ​​कि मलिन बस्तियों में भी देखा गया. स्मृति ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी कांग्रेस नेता ने शांति के बजाय अधिक हिंसा का आह्वान किया है.

26 जनवरी को दंगों में 300 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए जबकि कुछ पत्रकारों को भी चोटें आईं हैं. आज राहुल गांधी के मुख से घायल एक भी पुलिसकर्मी के लिए सांत्वना के शब्द नहीं निकले. आज राहुल गांधी के मुख से एक भी मीडियाकर्मी जिन पर हमला हमला हुआ, उन पर संवेदना के एक भी शब्द सुनाई नहीं दिए. राहुल गांधी ने आज भारत के लोगों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है.

हिंसा का जवाब शांति से

राहुल के वार पर स्मृति का पलटवार

स्मृति ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनके राजनीतिक रुख को हमारे देश के पीएम का समर्थन नहीं मिला तो शहर जल जाएंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका, कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे

मैं प्रत्येक भारतीय नागरिक से यह सुनिश्चित करने के लिए अपील करती हूं कि राहुल गांधी की हिंसा के आह्वान को शांति के संदेश में तब्दील कर दें.

Last Updated : Jan 29, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.