नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर जेएनयू में छात्रों के बीच जाने को लेकर हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा कि दीपिका उन लोगों के साथ खड़ी हुई हैं, जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं. उन्होंने सवाल किया कि दीपिका राजनीतिक रूप से किससे जुड़ी हैं ?
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जिसने भी यह खबर पढ़ी है, वह जानना चाहेगा कि वह प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं ? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि दीपिका राजनीतिक रूप से किससे जुड़ी हैं.
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि यह हैरानी की बात है कि दीपिका उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं. उनके साथ खड़ीं हैं, जिन्होंने लाठियों से लड़कियों पर हमला किया.
-
. @smritiirani takes down Deepika Padukone for supporting Bharat Tere Tukde Gang pic.twitter.com/XzqTmSjeaN
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">. @smritiirani takes down Deepika Padukone for supporting Bharat Tere Tukde Gang pic.twitter.com/XzqTmSjeaN
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 10, 2020. @smritiirani takes down Deepika Padukone for supporting Bharat Tere Tukde Gang pic.twitter.com/XzqTmSjeaN
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 10, 2020
अमेठी से भाजपा सांसद ईरानी ने दीपिका पर कांग्रेस के साथ होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दीपिका ने 2011 में कहा था कि वह कांग्रेस का समर्थन करती हैं. लोग इस बात को नहीं जानते हैं.
JNU पहुंचीं दीपिका, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottChhapaak
बता दें, पांच जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोशों हमलावरों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडे से हमला किया था. इस हमले में छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष भी घायल हो गई थीं. इसके बाद हुए छात्र प्रदर्शनों में दीपिका पादुकोण पहुंची थीं. इसके बाद ही इसे लेकर विवाद हुआ था. दीपिका के साथ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी थे.
हालांकि, केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से जब दीपिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सबको हक है, वह चाहे जहां जाएं.