प्रतापगढ़: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि हिंदुस्तानी फौज के लिए 'धिक्कार' वाला शब्द कोई हिन्दुस्तानी के मुंह से नहीं निकल सकता है.
स्मृति ईरानी युपी में चल रहे गंगा यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करने प्रतापगढ़ पहुंची थी. कार्यक्रम के दौरान स्मृति ने एक सभा को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की जम कर तारीफ की, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष को निशाने पर लेने का एक भी मौका उन्होंने नहीं गवाया.
भारत के धर्म और संस्कृति को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अपने सभयता और संस्कारों के कारण ही कभी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था.
वहीं नागरिकता संशोधन कानून (साीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहे धरना- प्रदर्शन पर ईरानी ने कहा कि जो लोग शाहीन बाग में बैठे है, 'उनको भी यह समझने की जरुरत है कि हिंदुस्तान को तोड़ने की बात किसी भी हिंदुस्तानी का संस्कार नहीं हो सकता है'.
यह भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर पर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार से 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाया
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान को कलंकित करने का संस्कार किसी भी हिंदुस्तानी में नहीं पाया जाता है. लेकिन दुख की बात है कि कुछ लोग खाते यहां की है और गाते है कहीं और का, जो की सही नहीं है