मुम्बईः महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में शुक्रवार को गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के छह युवकों की झील में डूबकर मौत हो गयी. गांव वालों और पुलिस की मदद से सभी शवों को बरामद कर लिया गया है.
हादसा नंदुरबार जिले के शहादा तालुका के वडछील गाव में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शवों को झील से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गहराई का अंदाजा न होने के कारण लोग डूब गए और ये सभी युवक तैर नहीं सकते थे इसलिए इन्हें बचाने में दिक्कत हुई.
राज्य पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि वाढचिल गांव में साढ़े तीन बजे यह हादसा हुआ. अधिकारी के अनुसार जो लोग डूब गये हैं, उनकी उम्र उनकी उम्र 16 से 24 के बीच है. बताया जा रहा है कि वे सभी मृतक एक ही परिवार के थे.
पढ़ेंः गणेश चतुर्थी विशेष : मिठाइयों के ढेरों प्रकार में से बप्पा के लिए खास है मोदक
मृतकों के नाम कैलास संजय चित्रकथे, सचिन सुरेश चित्रकथे, रविंद्र शंकर चित्रकथे, विशाल मंगल चित्रकथे, दीपक सुरेश चित्रकथे, सागर आप्पा चित्रकथे थे.