ETV Bharat / bharat

केरल : कोझीकोड में मृत पाए गए एक ही परिवार के छह लोग, जांच शुरू - शिक्षा विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी

केरल के कोझीकोड में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. संदिग्ध हालत में हुई इस मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी देते पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 11:59 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के कोझीकोड में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. संदिग्ध हालत में हुई इस मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

केरल में 13 वर्षों में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस को शक है कि यह हत्या हो सकती है.

पीड़ितों के शवों को निकालने के बाद क्राइम ब्रांच इस नतीजे पर पहुंची कि, यह मौते अकस्मात न होकर हत्याएं हो सकती हैं.

अधिकारियों ने कहा कि अंतिम निर्णय तभी लिया जा सकता है जब फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट मिल जाए.

पुलिस ने हत्या से जुड़े लोगों को स्टेशन की सीमा से बाहर न जाने का निर्देश दिया है. कोझिकोड मेडिकल कॉलेज से एक फोरेंसिक टीम के छह सदस्यों ने परीक्षा आयोजित की. इसका परिणाम आने में एक महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है.

दो साल के बच्चे अल्फोंसा और उसकी मां सिल्ली के शव का कोडानाचेरी के सेंट मैरी फोरेन चर्च के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया. इसके अलावा चार अन्य लोगों का अंतिम संस्कार कुदाथेई में लूर्डेस मठ चर्च के कब्रिस्तान में किया गया था.

पढ़ेंः साइनाइड मोहन 16वीं हत्या में दोषी, कर्नाटक में 25 सितंबर को होगी सजा

शिक्षा विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी पोन्नमट्टम टॉम थॉमस, पत्नी शिक्षक अन्नम्मा, बेटा रॉय थॉमस, अन्नाम्मा के भाई मैथ्यू मचादी, टॉम थॉमस के भतीजे की पत्नी सिल्ली, उनकी दो वर्षीय बेटी अल्फोंसा की मौत एक ही जैसी स्थिति में हुई थी. लेकिन इ़न लोगों की मौत कई सालों बाद हुई थी.

अमरीका में रहने वाले टॉम थॉमस के एक और बेटे रोजो थॉमस ने एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें मौतों की जांच करने की मांग की गई थी.

2002 में, अनाममा की पहली मृत्यु हुई. खाना खाकर वह गिर पड़ी. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया. 2008 में, टॉम थॉमस का निधन हो गया और 2014 में मैथ्यू का निधन हो गया.

बाद में अल्फोंसा की मृत्यु हो गई, जिसके बाद सिल्ली की मृत्यु हो गई. खाना खाने के बाद सभी गिर गए.

बता दें सभी की मौतों का एक ही तरह से होना इस मामले को शक के दायरे में खड़ा करता है.

रॉय थॉमस के शरीर की जांच करने के बाद पता लगा कि मौत का कारण जहर है. रोजो ने शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने रॉय की पत्नी जोली से पूछताछ की थी.

तिरुवनंतपुरम : केरल के कोझीकोड में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. संदिग्ध हालत में हुई इस मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

केरल में 13 वर्षों में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस को शक है कि यह हत्या हो सकती है.

पीड़ितों के शवों को निकालने के बाद क्राइम ब्रांच इस नतीजे पर पहुंची कि, यह मौते अकस्मात न होकर हत्याएं हो सकती हैं.

अधिकारियों ने कहा कि अंतिम निर्णय तभी लिया जा सकता है जब फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट मिल जाए.

पुलिस ने हत्या से जुड़े लोगों को स्टेशन की सीमा से बाहर न जाने का निर्देश दिया है. कोझिकोड मेडिकल कॉलेज से एक फोरेंसिक टीम के छह सदस्यों ने परीक्षा आयोजित की. इसका परिणाम आने में एक महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है.

दो साल के बच्चे अल्फोंसा और उसकी मां सिल्ली के शव का कोडानाचेरी के सेंट मैरी फोरेन चर्च के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया. इसके अलावा चार अन्य लोगों का अंतिम संस्कार कुदाथेई में लूर्डेस मठ चर्च के कब्रिस्तान में किया गया था.

पढ़ेंः साइनाइड मोहन 16वीं हत्या में दोषी, कर्नाटक में 25 सितंबर को होगी सजा

शिक्षा विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी पोन्नमट्टम टॉम थॉमस, पत्नी शिक्षक अन्नम्मा, बेटा रॉय थॉमस, अन्नाम्मा के भाई मैथ्यू मचादी, टॉम थॉमस के भतीजे की पत्नी सिल्ली, उनकी दो वर्षीय बेटी अल्फोंसा की मौत एक ही जैसी स्थिति में हुई थी. लेकिन इ़न लोगों की मौत कई सालों बाद हुई थी.

अमरीका में रहने वाले टॉम थॉमस के एक और बेटे रोजो थॉमस ने एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें मौतों की जांच करने की मांग की गई थी.

2002 में, अनाममा की पहली मृत्यु हुई. खाना खाकर वह गिर पड़ी. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया. 2008 में, टॉम थॉमस का निधन हो गया और 2014 में मैथ्यू का निधन हो गया.

बाद में अल्फोंसा की मृत्यु हो गई, जिसके बाद सिल्ली की मृत्यु हो गई. खाना खाने के बाद सभी गिर गए.

बता दें सभी की मौतों का एक ही तरह से होना इस मामले को शक के दायरे में खड़ा करता है.

रॉय थॉमस के शरीर की जांच करने के बाद पता लगा कि मौत का कारण जहर है. रोजो ने शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने रॉय की पत्नी जोली से पूछताछ की थी.

Intro:Body:

Mysterious death of six members in a family in Kozhikode; Tomb opened by crime branch



The deaths of six members of a family in Koodathayi within 13 years are suspected to be murders. After exhuming the bodies of the victims, the crime branch came to a conclusion that the deaths could be murders. final decision can be taken only if the reports of forensic examination is obtained, officials said. 



Police have directed the persons linked to the murders not to go out of the station limit. Six members of a forensic team from Kozhikode medical college conducted the examination. The test results are expected to take more than a month.



The body of Alphonsa, a two-year-old child and her mother Sili, cremated at the Cemetery of St. Mary's Forane Church in Kodancherry, were exhumed first. The tombs of four others, who were cremated at the cemetery of Lourdes Matha church in Koodathayi, were exhumed later.



A retired employee of education department Ponnamattam Tom Thomas, wife retd. teacher Annamma, son Roy Thomas, Annamma’s brother Mathew Machadi, Tom Thomas’ nephew’s wife Sili, her two-year-old daughter Alphonsa had died in similar circumstances, but years apart. Another son of Tom Thomas residing in USA, Rojo Thomas, had filed a complaint demanding to probe the deaths.



In 2002, Annamma died first. She collapsed after consuming food. Reason for death was cited as heart attack. In 2008, Tom Thomas died and in 2014 Mathew passed away. Later Alphonsa died which was followed by Sili’s death. Everyone collapsed after consuming food. This similarity in deaths paved way for suspicion.



Autopsy was conducted on Roy Thomas body which found traces of poison. After Rojo lodged a complaint, police had questioned Roy's wife Joli.


Conclusion:
Last Updated : Oct 4, 2019, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.