नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को सऊदी अरब में होने वाली जी 20 देशों की बैठक के बाद संघीय जर्मन के वित्त मंत्री ओलफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी. वित्त मंत्रालय ने इस आशय की जानकारी दी है.
बता दें कि इस बार जी 20 देशों का सम्मेलन सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हो रहा है. मानवाधिकारों को लेकर वैश्विक स्तर पर आलोचना का सामना करने के बाद यह पहला मौका है, जब सऊदी अरब विश्व मंच पर वापसी कर रहा है.