नई दिल्ली: नेताओं की 'बदजुबानी' पर चुनाव आयोग द्वारा सख्ती दिखाए जाने के बावजूद उनके बोल थम नहीं रहे हैं. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय को कथित तौर पर गोलबंद करने को लेकर फिर बयान दे डाला. चुनाव आयोग ने इस मामले पर संज्ञान ले लिया है. सिद्धू बिहार के कटिहार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस सीट से कांग्रेस ने तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि मुसलमान अगर एकजुट होकर वोट करेंगे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुलट जाएगें.
सिद्धू ने यह भी कहा कि इस बार चुनाव में ऐसा छक्का मारो कि मोदी बाउंड्री के पार चला जाए.
वे यही नहीं रूके, उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाके में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "यहां माइनॉरेटी मजॉरटी में है. अगर तुम लोगों ने एकजुट होकर वोट डाला, तो सब पलट जाएगा. मोदी सलट जाएगा. छक्का लग जाएगा.'
उनके इस बयान पर चुनाव आयोग सख्त है. आयोग ने उनके भाषण की सीडी की कॉपी मांगी है.
भारतीय जनता पार्टी ने भी सिद्धू पर हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि बांटने की राजनीति कांग्रेस के 'डीएनए' में है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी चाल है. उनकी नीति ऐसी ही रही है.
पढ़ें: राजनाथ सिंह को चुनौती देंगी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी, लखनऊ से मिला टिकट
प्रसाद ने कहा कि जब जेएनयू में कहा जा रहा था कि देश के टुकड़े होंगे, तब भी उनका समर्थन करने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वहां गए थे.
दूसरी तरफ इसी मसले पर बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि "हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की और उन्हें पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के कटिहार में एक रैली में दिए गए बयान से अवगत कराया." उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने फुटेज देखा है और आश्वासन दिया गया है कि कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कटिहार में हिंदू मुसलमानों को बांटने की कोशिश की है. इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज किया जाए. सिद्धू जैसे नेता वोट के लिए ध्रविकरण कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस लगाकर मुकदमा चलाया जाए. उन्होंने कहा कि वे चुनाव आयोग से सिद्धू को बैन किए जाने की मांग करते हैं. सिद्धू जैसे लोग देश में जहर फैलाने का काम करते हैं. देश और समाज को बांटने का काम करते हैं.