ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग केस: चार घंटे से ED कार्यालय में हैं रॉबर्ट वाड्रा, तीसरी बार पेशी - नवजोत सिंह सिद्धू

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा आज तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. इससे पहले पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने वाड्रा से उनके आवास पर मुलाकात की.

ED दफ्तर जाते रॉबर्ट वाड्रा
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Feb 9, 2019, 2:57 PM IST

नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा सेंट्रल दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित ED कार्यालय में अपने निजी वाहन से सुबह करीब 10:45 बजे पहुंचे. इससे पहले पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और राबर्ड वाड्रा के बीच आज मुलाकात हुई. हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका ब्योरा नहीं मिल सका है.

undefined


अधिकारियों ने बताया कि जांच अधिकारी को वाड्रा से और सवाल पूछने थे और इसलिए उन्हें शनिवार को पेश होने के लिए कहा गया था. इससे पहले उनसे छह और सात फरवरी को पूछताछ की गई थी.

वाड्रा से पहली बार करीब साढ़े पांच घंटे और दूसरी बार करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी.

माना जा रहा है कि पिछली बार पूछताछ के दौरान वाड्रा का ‘‘सामना’’ उन दस्तावेजों से कराया गया जो एजेंसी ने मामले की जांच के दौरान हासिल या जब्त किये हैं. उनमें फरार रक्षा डीलर संजय भंडारी से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वाड्रा ने जांच अधिकारी के साथ दस्तावेज साझा किये तथा कहा कि जब उन्हें और दस्तावेज प्राप्त होंगे तो उन्हें भी साझा किया जाएगा.

यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड (ब्रिटिश पाउंड) की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन से संबंधित है. यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है.

undefined

इस जांच एजेंसी ने दिल्ली की एक अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन में कई नयी संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की है. उनमें पचास और चालीस लाख ब्रिटिश पाउंड के दो घर तथा छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां हैं.

वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया कि राजनीतिक हित साधने के लिये उन्हें ‘‘परेशान’’ किया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि उनका बयान धनशोधन रोकथाम अधिनियम की धारा 50 (तलब, दस्तावेजजों की पेशी और गवाही से संबंधित प्राधिकारों के अधिकार) के तहत दर्ज किया जा रहा है जैसा कि पहले दो बार किया गया था.

ईडी के सामने वाड्रा की पेशी ने राजनीतिक रंग अख्तियार कर लिया हैं. कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तरप्रदेश की प्रभारी नियुक्त की गयी उनकी पत्नी प्रियंका गांधी बुधवार को उनके साथ ईडी कार्यालय तक गयी गयी थीं जबकि गुरुवार को वह पूछताछ के बाद उनके साथ घर लौटी.

undefined

बताया जा रहा है कि वाड्रा को बीकानेर में एक भूमि घोटाले से संबंधित धन शोधन के मामले में जयपुर में 12 फरवरी को ईडी के समक्ष पेश होना है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने उन्हें मामले में एजेंसी के साथ सहयोग करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें: विवादों में आए कोलकाता पुलिस प्रमुख से आज पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वाड्रा ने लंदन में किसी भी तरह की संपत्ति होने से इनकार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका संजय भंडारी से कोई लेना-देना नहीं है.

नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा सेंट्रल दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित ED कार्यालय में अपने निजी वाहन से सुबह करीब 10:45 बजे पहुंचे. इससे पहले पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और राबर्ड वाड्रा के बीच आज मुलाकात हुई. हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका ब्योरा नहीं मिल सका है.

undefined


अधिकारियों ने बताया कि जांच अधिकारी को वाड्रा से और सवाल पूछने थे और इसलिए उन्हें शनिवार को पेश होने के लिए कहा गया था. इससे पहले उनसे छह और सात फरवरी को पूछताछ की गई थी.

वाड्रा से पहली बार करीब साढ़े पांच घंटे और दूसरी बार करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी.

माना जा रहा है कि पिछली बार पूछताछ के दौरान वाड्रा का ‘‘सामना’’ उन दस्तावेजों से कराया गया जो एजेंसी ने मामले की जांच के दौरान हासिल या जब्त किये हैं. उनमें फरार रक्षा डीलर संजय भंडारी से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वाड्रा ने जांच अधिकारी के साथ दस्तावेज साझा किये तथा कहा कि जब उन्हें और दस्तावेज प्राप्त होंगे तो उन्हें भी साझा किया जाएगा.

यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड (ब्रिटिश पाउंड) की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन से संबंधित है. यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है.

undefined

इस जांच एजेंसी ने दिल्ली की एक अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन में कई नयी संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की है. उनमें पचास और चालीस लाख ब्रिटिश पाउंड के दो घर तथा छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां हैं.

वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया कि राजनीतिक हित साधने के लिये उन्हें ‘‘परेशान’’ किया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि उनका बयान धनशोधन रोकथाम अधिनियम की धारा 50 (तलब, दस्तावेजजों की पेशी और गवाही से संबंधित प्राधिकारों के अधिकार) के तहत दर्ज किया जा रहा है जैसा कि पहले दो बार किया गया था.

ईडी के सामने वाड्रा की पेशी ने राजनीतिक रंग अख्तियार कर लिया हैं. कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तरप्रदेश की प्रभारी नियुक्त की गयी उनकी पत्नी प्रियंका गांधी बुधवार को उनके साथ ईडी कार्यालय तक गयी गयी थीं जबकि गुरुवार को वह पूछताछ के बाद उनके साथ घर लौटी.

undefined

बताया जा रहा है कि वाड्रा को बीकानेर में एक भूमि घोटाले से संबंधित धन शोधन के मामले में जयपुर में 12 फरवरी को ईडी के समक्ष पेश होना है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने उन्हें मामले में एजेंसी के साथ सहयोग करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें: विवादों में आए कोलकाता पुलिस प्रमुख से आज पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वाड्रा ने लंदन में किसी भी तरह की संपत्ति होने से इनकार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका संजय भंडारी से कोई लेना-देना नहीं है.

sidhu meets robert vadra at his residence

रॉबर्ट वाड्रा से ED की आज पूछताछ, सिद्धू मिले
नेशनल न्यूज, राबर्ट वाड्रा, robert vadra, navjot singh sidhu, enforcement directorate, नवजोत सिंह सिद्धू, प्रियंका गांधी
नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. इसके पहले ईडी वाड्रा से दो बार पूछताछ कर चुकी है. आज सवेरे पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने वाड्रा से उनके आवास पर मुलाकात की.
दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसका ब्योरा नहीं मिल सका है. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस के एक मामले में रॉबर्ट वॉड्रा से 40 से ज्यादा सवाल पूछे गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वाड्रा ने लंदन में किसी भी तरह की संपत्ति होने से इनकार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका संजय भंडारी से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि मनोज अरोड़ा को वे जानते हैं. आरोप है कि अरोड़ा के माध्यम से ही वाड्रा ने लंदन में संपत्ति खरीदी है. भंडारी सिंटेक इंटरनेशनल के मालिक हैं.
Last Updated : Feb 9, 2019, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.