नई दिल्ली/गाजियाबाद : अपने घर परिवार की खुशियों की खातिर और उधार लिए कर्जे को उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादनगर निवासी संजीव कुमार दुबई काम की आस में गए थे, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से बीमारी से उनकी हालत खराब हो गई है. अब वह लाॅकडाउन के चलते वापस भारत भी नहीं आ पा रहे है.
दुबई में कहीं भी सुनवाई न होने के बाद उसने सोशल साइट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घर वापसी की गुहार लगाई है. उनकी इस वीडियो के बाद से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसी को लेकर पीड़ित के परिजनों से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.
ईटीवी भारत को पीड़ित संजीव कुमार की पत्नी अविका ने बताया कि उनके पति काम के सिलसिले में 10 महीने पहले दुबई गए थे, क्योंकि उन्होंने लोन लेकर मकान बनाया था और अब कोरोना वायरस के चलते दुबई में उनकी काफी तबीयत खराब है.
डॉक्टर उनको एक जगह से दूसरी जगह रेफर कर रहे हैं, वहां पर उनका इलाज सही तरीके से नहीं हो पा रहा है इसीलिए वह चाहती हैं कि भारत सरकार उनको वापस लेकर आएं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी सास भी हार्ट पेशेंट हैं. वह भी बेटे के सदमे में काफी दिन से बीमार हैं. इसीलिए वह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विनती करती हैं कि वह उनकी गुहार सुने और उनको पति को वापस भारत लेकर आए.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुबई में उनके पति की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. उनका उनके शरीर का आधा हिस्सा सुन्न चुका है और उनका दवाई भी नहीं मिल रही है. जो भी वह खाना खाते हैं उनको उल्टी हो जाती है. उनका लीवर भी काम नहीं कर रहा है और अब दुबई में उनकी नौकरी भी छिन गई हैं.
पीएम मोदी से लगाई बेटे की घर वापसी की गुहार
दुबई में फंसे संजीव कुमार की माता सुनीता भी हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रही हैं कि वे उनके बेटे को वापस भारत लाएं, क्योंकि उनके बेटे के अलावा उनका कोई ओर सहारा नहीं है.