ETV Bharat / bharat

बुरहान वानी की बरसी पर श्रीनगर बंद का ऐलान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने को तीन साल पूरे हो गए है. इसी के चलते घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं अलगाववादियों ने श्रीनगर बंद का ऐलान किया गया है.

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 11:44 AM IST

डिजाइन फोटो.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के तीन साल पूरे होने पर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को इस मौके पर अलगाववादियों ने श्रीनगर बंद का भी ऐलान किया है.

बता दें कि बुरहान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ जुलाई, 2016 को मारा गया था. बुरहान की मौत के बाद घाटी भर में व्यापक प्रदर्शन हुए थे . इसके बाद सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में चार माह से अधिक समय में 85 लोग मारे गए थे .

अधिकारियों ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है .

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि बरसी का दिन शांतिपूर्वक निकल जाए इसके लिए सारे उपाए किए गए हैं . उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा .

इस बीच पुलिस के एक प्रवक्ता के बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से सोमवार को सुरक्षा बलों के काफिले को गुजरने की इजाजत नहीं दी जाएगी . उन्होंने हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि बुरहान की बरसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है .

बता दें, बुरहान वाली की मौत के बाद घाटी में लोगों ने काफी पथराव किया था. अलगाववादी इस मामले में आगे आकर उसकी मौत का विरोध कर रहे थे.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के तीन साल पूरे होने पर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को इस मौके पर अलगाववादियों ने श्रीनगर बंद का भी ऐलान किया है.

बता दें कि बुरहान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ जुलाई, 2016 को मारा गया था. बुरहान की मौत के बाद घाटी भर में व्यापक प्रदर्शन हुए थे . इसके बाद सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में चार माह से अधिक समय में 85 लोग मारे गए थे .

अधिकारियों ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है .

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि बरसी का दिन शांतिपूर्वक निकल जाए इसके लिए सारे उपाए किए गए हैं . उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा .

इस बीच पुलिस के एक प्रवक्ता के बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से सोमवार को सुरक्षा बलों के काफिले को गुजरने की इजाजत नहीं दी जाएगी . उन्होंने हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि बुरहान की बरसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है .

बता दें, बुरहान वाली की मौत के बाद घाटी में लोगों ने काफी पथराव किया था. अलगाववादी इस मामले में आगे आकर उसकी मौत का विरोध कर रहे थे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 8, 2019, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.