ETV Bharat / bharat

संजय राउत बोले- 'भारत-पाक से भी भयंकर है सीटों का बंटवारा' - shiv sena on seat sharing

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने सीट बंटवारे को भारत-पाकिस्तान बंटवारे से भी भयंकर बताया है. शिवसेना नेता की टिप्पणी से लग रहा है, भाजपा-शिवसेना दोनों भगवा दल के बीच सीटों को लेकर अंदरखाने सबकुछ सही नहीं चल रहा है. पढे़ं विस्तार से...

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:35 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-शिवसेना में सीट बंटवारे को लेकर तल्खी अब मुहाने पर दिखने लगी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने सीट बंटवारा को 'भारत-पाकिस्तान बंटवारे से भी भयंकर' बताया है.

दरअसल, शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने बोला है, 'इतना बड़ा महाराष्ट्र है. ये जो 288 सीटों का बंटवारा है, भारत-पाकिस्तान के बंटवारा से भी भयंकर है. आज की तस्वीर कुछ और है, अगर हम सरकार में शामिल होने के बजाए विपक्ष में बैठते तो स्थिति अलग होती.'

शिवसेना नेता की टिप्पणी से लग रहा है, भाजपा-शिवसेना दोनों भगवा दल के बीच सीटों को लेकर अंदरखाने सबकुछ सही नहीं चल रहा है.

हालांकि राउत ने संवाददाता को बताया कि जो भी हम सीटों पर तय करेंगे, आपको बता देंगे.

इसे भी पढे़ं- शिवसेना, भाजपा को महाराष्ट्र चुनावों में 220 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा

उल्लेखनीय है कि सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाने के कारण शिवसेना 2014 में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ी थी. इसके बाद अक्टूबर में भाजपा ने सरकार बनाई थी और शिवसेना बाद में सरकार में शामिल हुई थी.

बता दें, दोनों दलों में सीटों बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि 'फॉर्मूला' लोकसभा चुनाव के दौरान तय हुआ था, जहां दोनों दलों के बीच चुनावपूर्व गठबंधन था.

संबंधित खबर पढ़ें- 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना, खतरे में गठबंधन

गौरतलब है कि भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से सबसे ज्यादा 122 पर जीत हासिल की थी. शिवसेना के खाते में 63 सीटें गई थीं. उस चुनाव दोनों दलों ने अलग-अलग लड़ा था.

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-शिवसेना में सीट बंटवारे को लेकर तल्खी अब मुहाने पर दिखने लगी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने सीट बंटवारा को 'भारत-पाकिस्तान बंटवारे से भी भयंकर' बताया है.

दरअसल, शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने बोला है, 'इतना बड़ा महाराष्ट्र है. ये जो 288 सीटों का बंटवारा है, भारत-पाकिस्तान के बंटवारा से भी भयंकर है. आज की तस्वीर कुछ और है, अगर हम सरकार में शामिल होने के बजाए विपक्ष में बैठते तो स्थिति अलग होती.'

शिवसेना नेता की टिप्पणी से लग रहा है, भाजपा-शिवसेना दोनों भगवा दल के बीच सीटों को लेकर अंदरखाने सबकुछ सही नहीं चल रहा है.

हालांकि राउत ने संवाददाता को बताया कि जो भी हम सीटों पर तय करेंगे, आपको बता देंगे.

इसे भी पढे़ं- शिवसेना, भाजपा को महाराष्ट्र चुनावों में 220 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा

उल्लेखनीय है कि सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाने के कारण शिवसेना 2014 में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ी थी. इसके बाद अक्टूबर में भाजपा ने सरकार बनाई थी और शिवसेना बाद में सरकार में शामिल हुई थी.

बता दें, दोनों दलों में सीटों बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि 'फॉर्मूला' लोकसभा चुनाव के दौरान तय हुआ था, जहां दोनों दलों के बीच चुनावपूर्व गठबंधन था.

संबंधित खबर पढ़ें- 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना, खतरे में गठबंधन

गौरतलब है कि भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से सबसे ज्यादा 122 पर जीत हासिल की थी. शिवसेना के खाते में 63 सीटें गई थीं. उस चुनाव दोनों दलों ने अलग-अलग लड़ा था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.