नई दिल्लीः NDA की सहयोगी पार्टी शिवसेना अक्सर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने बिहार में चमकी बुखार पर प्रतिक्रिया दी है. बिहार के मुजफ्फरपुर में अब तक 157 मासूमों की मौत होने की सूचना है. इस पर सावंत ने कहा कि ये सरकार कि लापरवाही का परिणाम है.
अरविंद सावंत ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा, शिवसेना भले ही सत्ता में है बावजूद इसके जनता के हित के मुद्दे संसद में यह सरकार में उठाती रहेगी. चमकी बुखार से मारे जा रहे बच्चों पर दुख व्यक्त करते हुए सावंत ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताया है. बता दें कि सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में 112 बच्चों के मरने की पुष्टि की गई है.
केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने कहा सत्ता में रहकर भी शिवसेना जनता के मुद्दे पर सरकार का विरोध कर सकती है क्योंकि हमारा यह मूल मंत्र ही है हम जनता की सेवा में रहते हैं और सरकार में रहने का मतलब यह नहीं होता कि हम जनता के हित के मुद्दे अपनी एक स्वतंत्र पार्टी की तरह नहीं उठाए.
पढ़ेंः चमकी बुखार: केजरीवाल सरकार ने की मदद की पेशकश, 'डॉक्टर-दवाईयां-एंबुलेंस सब तैयार'
सावंत ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार से इतने बच्चे मर गए इस बात का बहुत दुख है. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां गए थे लेकिन प्रशासन को इससे पहले अलर्ट हो जाना चाहिए था कहीं ना कहीं इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के मारे जाने से पहले अगर सरकार कुछ करती तो शायद इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत नहीं होती.
गौरतलब है कि सांसद अरविंद सावंत दक्षिण मुंबई सीट से शिवसेना सांसद निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में किसानों से जुड़ी समस्याएं एवं बेरोजगारी को अहम मुद्दा बताया. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सावंत को भारी उद्योग मंत्रालय का प्रभार दिया गया है.
अयोध्या में उद्धव ठाकरे द्वारा राम मंदिर का मुद्दा उठाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने इस मुद्दे को श्रद्धा का मुद्दा बताते हुए कहा कि यह चुनावी मुद्दा नहीं है. हमने चुनाव से पहले भी यह मुद्दा उठाया था और आगे भी उठाएंगे.