ETV Bharat / bharat

शिवनाथ ठुकराल फेसबुक इंडिया के नए अध्यक्ष, कांग्रेस ने कही यह बात

फेसबुक इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर वॉट्सएप मैसेंजर के सार्वजनिक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल की नियुक्ति की गई है. जिस पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसका स्वागत करते हुए कुछ सुधारों की भी बात कही है.

Congress welcomes change in Facebook India leadership team
शिवनाथ ठुकराल को मिली नई जिम्मेदारी
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 9:45 PM IST

नई दिल्ली : फेसबुक की कार्यकारी अधिकारी आंखी दास के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद वॉट्सएप मैसेंजर के सार्वजनिक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल को उनकी जगह पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिवनाथ ठुकराल को फेसबुक का कार्यकारी अधिकारी बनाए जाने पर कांग्रेस ने इसका स्वागत किया है. वहीं, कांग्रेस ने किसी व्यक्ति के राजनीतिक झुकाव पर जांच करने के लिए सुधार की मांग की है.

विवाद में नाम आने पर आंखी दास ने दिया इस्तीफा

बता दें, फेसबुक पर पोस्ट किए गए नफरत भरे भाषणों के विवाद में अपना नाम आने के बाद आंखी दास ने पद से इस्तीफा दिया था. इस मामले पर कांग्रेस सांसद और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फेसबुक इंडिया की नेतृत्व टीम में बदलाव का स्वागत करती है. हालांकि, सिर्फ एक व्यक्ति को बदलने से मामला हल नहीं होगा.

कांग्रेस सांसद ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सुझाव देते हुए कहा कि फेसबुक को अपनी संस्थागत प्रक्रियाओं और स्थायी संचालन प्रक्रियाओं को पूरी तरह से सुधारने के लिए निष्पक्षता दिखानी चाहिए. जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि किसी व्यक्ति का राजनीतिक पार्टी की तरफ झुकाव न हो. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के सामाजिक सौहार्द को खतरे में डालने वाली झूठी, ध्रुवीकरण और नफरत फैलाने वाली खबरों और सामग्री को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की रूपरेखा भी तय होनी चाहिए.

पढ़ें: फेसबुक की अधिकारी आंखी दास का इस्तीफा

वॉल स्ट्रीट जर्नल और टाइम पत्रिका ने छापे थे लेख
वॉल स्ट्रीट जर्नल और टाइम पत्रिका ने अगस्त में एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि फेसबुक और वॉट्सएप ने दिल्ली हिंसा के दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए नफरत भरे भाषणों पर अभद्र भाषा के नियम नहीं लगाए थे. उसके बाद कांग्रेस ने इस मामले की सुनवाई के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग की और फेसबुक अध्यक्ष मार्क जुकरबर्ग को दो पत्र लिखे और उनसे मामले को गंभीरता से देखने का आग्रह किया.

नई दिल्ली : फेसबुक की कार्यकारी अधिकारी आंखी दास के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद वॉट्सएप मैसेंजर के सार्वजनिक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल को उनकी जगह पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिवनाथ ठुकराल को फेसबुक का कार्यकारी अधिकारी बनाए जाने पर कांग्रेस ने इसका स्वागत किया है. वहीं, कांग्रेस ने किसी व्यक्ति के राजनीतिक झुकाव पर जांच करने के लिए सुधार की मांग की है.

विवाद में नाम आने पर आंखी दास ने दिया इस्तीफा

बता दें, फेसबुक पर पोस्ट किए गए नफरत भरे भाषणों के विवाद में अपना नाम आने के बाद आंखी दास ने पद से इस्तीफा दिया था. इस मामले पर कांग्रेस सांसद और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फेसबुक इंडिया की नेतृत्व टीम में बदलाव का स्वागत करती है. हालांकि, सिर्फ एक व्यक्ति को बदलने से मामला हल नहीं होगा.

कांग्रेस सांसद ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सुझाव देते हुए कहा कि फेसबुक को अपनी संस्थागत प्रक्रियाओं और स्थायी संचालन प्रक्रियाओं को पूरी तरह से सुधारने के लिए निष्पक्षता दिखानी चाहिए. जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि किसी व्यक्ति का राजनीतिक पार्टी की तरफ झुकाव न हो. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के सामाजिक सौहार्द को खतरे में डालने वाली झूठी, ध्रुवीकरण और नफरत फैलाने वाली खबरों और सामग्री को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की रूपरेखा भी तय होनी चाहिए.

पढ़ें: फेसबुक की अधिकारी आंखी दास का इस्तीफा

वॉल स्ट्रीट जर्नल और टाइम पत्रिका ने छापे थे लेख
वॉल स्ट्रीट जर्नल और टाइम पत्रिका ने अगस्त में एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि फेसबुक और वॉट्सएप ने दिल्ली हिंसा के दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए नफरत भरे भाषणों पर अभद्र भाषा के नियम नहीं लगाए थे. उसके बाद कांग्रेस ने इस मामले की सुनवाई के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग की और फेसबुक अध्यक्ष मार्क जुकरबर्ग को दो पत्र लिखे और उनसे मामले को गंभीरता से देखने का आग्रह किया.

Last Updated : Oct 28, 2020, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.