नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर गतिरोध भले ही जारी हो, लेकिन अंदरखाने भाजपा और शिवसेना दोनों के बीच बातचीत जारी है. संभवतः इसी का नतीजा है कि शिवसेना ने अपना रुख पहले की अपेक्षा कुछ नरम किया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि वह अंतिम क्षण तक गठबंधन धर्म निभाएंगे.
राउत ने कहा, 'हम लोगों ने साथ-साथ चुनाव लड़ा है. लिहाजा हम उसका धर्म निभाएंगे.' हालांकि, राउत ने यह साफ नहीं किया है कि दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ सामान्य हो रहा है.
यह पूछे जाने पर कि एनसीपी और कांग्रेस ने विपक्ष में बैठने का फैसला किया है, इस पर राउत ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
राउत से जब पूछा गया कि कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने शिवसेना के साथ जाने की बात कही है और उसके लिए उन्होंने अपने वरिष्ठ नेता को चिट्ठी लिखी है तो उन्होंने कहा कि उनका शुक्रिया. राउत ने कहा कि दलवाई पुराने समाजवादी नेता हैं. वह सबको मिलाकर चलने की सोचते हैं.