ETV Bharat / bharat

अमेरिका ने भारत को विकासशील देशों की सूची से बाहर कर बड़ा झटका दिया : शिवसेना - shiv sena on us

शिवसेना ने कहा है कि ट्रंप की यात्रा से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने भारत को विकासशील देश की सूची से बाहर कर दिया और भारत को संकट में डाल दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

shiv-sena-on-us
अमेरिका ने भारत को बड़े संकट में डाला
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:47 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले शिवसेना का बयान सामने आया है. पार्टी ने कहा है कि ट्रंप की यात्रा से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने भारत को संकट में डाल दिया है.

पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से कहा, ट्रंप प्रशासन ने भारत को संकट में डाला है. भारत अब एक विकासशील देश नहीं बल्कि एक विकसित राष्ट्र है. यह भारत के लिए एक बड़ा संकट है. भारत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छता और गरीबी उन्मूलन जैसे मापदंडों पर विकसित देशों की स्थिति से बहुत दूर है.

संपादकीय में कहा गया, 'भारत एक विकसित देश नहीं है और अब यह उन लाभों का अधिक लाभ नहीं उठाएगा जो एक विकासशील राष्ट्र को मिलता है. हालांकि, हमारे प्रधान मंत्री एक रास्ता खोज लेंगे और ट्रंप द्वारा भेजे गए करेले को एक मिठाई में बदल देंगे.'

सामना ने लिखा कि विश्व व्यापार संगठन के कंधे पर बंदूक रखकर अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि समिति (यूएसटीआर) ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम अलग कर दिया है. इसे भारत के लिए बड़ा आर्थिक झटका कहा जा सकता है.

आपको बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी यह यात्रा दो दिनों की होगी. डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर जहां भारत में पूरे गर्मजोशी के साथ उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति भी इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब अमेरिका में चुनाव नजदीक हैं. बहरहाल, ट्रंप की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच लंबे वक्त से इंतजार में रुके हुए व्यापार समझौतों पर मुहर लगने की उम्मीद है.

नई दिल्ली : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले शिवसेना का बयान सामने आया है. पार्टी ने कहा है कि ट्रंप की यात्रा से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने भारत को संकट में डाल दिया है.

पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से कहा, ट्रंप प्रशासन ने भारत को संकट में डाला है. भारत अब एक विकासशील देश नहीं बल्कि एक विकसित राष्ट्र है. यह भारत के लिए एक बड़ा संकट है. भारत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छता और गरीबी उन्मूलन जैसे मापदंडों पर विकसित देशों की स्थिति से बहुत दूर है.

संपादकीय में कहा गया, 'भारत एक विकसित देश नहीं है और अब यह उन लाभों का अधिक लाभ नहीं उठाएगा जो एक विकासशील राष्ट्र को मिलता है. हालांकि, हमारे प्रधान मंत्री एक रास्ता खोज लेंगे और ट्रंप द्वारा भेजे गए करेले को एक मिठाई में बदल देंगे.'

सामना ने लिखा कि विश्व व्यापार संगठन के कंधे पर बंदूक रखकर अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि समिति (यूएसटीआर) ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम अलग कर दिया है. इसे भारत के लिए बड़ा आर्थिक झटका कहा जा सकता है.

आपको बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी यह यात्रा दो दिनों की होगी. डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर जहां भारत में पूरे गर्मजोशी के साथ उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति भी इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब अमेरिका में चुनाव नजदीक हैं. बहरहाल, ट्रंप की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच लंबे वक्त से इंतजार में रुके हुए व्यापार समझौतों पर मुहर लगने की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:47 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.