नई दिल्ली : शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज जो भाषण दिया वह पूरी तरह से राजनीतिक था. पहले कहा था कि एक कॉल की दूरी पर हूं, अब किसानों से बात नहीं कर रहे.
उन्होंने कहा कि 'मैं यह याद दिलाना चाहता हूं कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता यह बात उनके नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कही थी. प्रधानमंत्री मन बड़ा कर किसानों से सीधे संवाद क्यों नहीं कर रहे हैं.'
अरविंद सावंत ने कहा कि 'पहले सरकार किसानों को कोई ठोस आश्वासन दे. जहां तक बात डेढ़ साल के कानून के स्थगन की है उससे क्या होगा? क्या आने वाले दिनों में या 18 महीने में फॉर्म बिल में जो समस्याएं हैं वह पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी.'
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान जो हिंसा हुई उस पर शिवसेना के रुख को लेकर पूछे जाने पर अरविंद सावंत ने कहा कि शिवसेना ने हिंसा की निंदा की थी, लेकिन यह भी देखना चाहिए कि इस तरह की अव्यवस्था कैसे फैली.
सावंत ने कहा कि किसान कोई राजनीति नहीं कर रहे. वह अपनी मांगें उठा रहे हैं. सरकार का कर्तव्य बनता है कि उनकी बात सुनकर समाधान निकाले.
पढ़ें-MSP था, MSP है और MSP रहेगा... खत्म कीजिए आंदोलन: PM मोदी
उन्होंने कहा कि 'शिवसेना हमेशा से किसानों के साथ है. शिवसेना अपील करती है कि प्रधानमंत्री किसानों की समस्याएं सुनें और हल निकालें. इतने महीनों से किसान सड़क पर बैठे हैं. हमारा पेट भरने वाले किसानों के साथ राजनीति करना किसी भी सरकार के लिए अशोभनीय है.'