नई दिल्ली/मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना में गतिरोध जारी है. इस बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हमें 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल है. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि यह आंकड़ा 175 भी हो सकता है.
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक सरकार बनाने को लेकर इस पर हमारी भाजपा से कोई बातचीत नहीं हुई. मुख्यमंत्री पद पर सहमति बने तभी चर्चा होगी.
इसके साथ ही एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने हाल ही में शिवसेना नेका संजय राउत की ओर से एक संदेश आया है. लेकिन किसी खास मीटिंग में होने की वजह से वह इसका जवाब नहीं दे सके.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : NCP ने शिवसेना के साथ गठबंधन के संकेत दिए
अजीत पवार ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद ये पहला मौका है, जब संजय राउत ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी तो नहीं है कि संजय ने मुझे मैसेज क्यों किया लेकिन मैं जल्द ही उनसे बात करने की कोशिश करुंगा.