नई दिल्ली : केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया ने कहा कि चीनी बंदरगाह पर फंसे भारतीय नाविकों को वापस लाने के लिए कूटनीतिक बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय नाविक बहुत जल्द यहां पहुंचेंगे.
चीन के जलक्षेत्र में दो पोत खड़े हैं, जिनपर चालक दल के 39 भारतीय सदस्य सवार हैं. इन पोतों को अपना माल उतारने की अनुमति नहीं दी गई है, जबकि कुछ अन्य पोत अपना माल उतार चुके हैं.
मालवाहक पोत एमवी जग आनंद चीन के हुबेई प्रांत के जिंगतांग बंदरगाह के पास गत 13 जून से खड़ा है. इसपर 23 भारतीय नाविक सवार हैं.
अन्य पोत एमवी अनस्तासिया चीन के काओफीदियान बंदरगाह के पास माल उतारने के इंतजार में 20 सितंबर से खड़ा है, जिसपर चालक दल के रूप में 16 भारतीय सवार हैं.