ETV Bharat / bharat

द.कोरिया में भारत विरोधी नारेबाजी, शाजिया इल्‍मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले को 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अभी भी बरकरार है. इसी का एक नमूना देखने को मिला दक्षिण कोरिया में. कोरिया में कुछ पाक समर्थकों ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:50 AM IST

शाजिया इल्मी

नई दिल्ली: शाजिया इल्मी ने एक ट्वीट में बताया है कि पाकिस्तान के करीब 300 समर्थकों ने दक्षिण कोरिया के सियोल में अभद्रता की. घटना की वीडियो में नजर आ रहा है कि नारेबाजी करते प्रदर्शनकारियों को देखकर शाजिया इल्मी अपने साथियों के साथ टैक्सी से उतरीं. शाजिया नारेबाजी कर रही भीड़ से जा भिड़ीं.

बताया जाता है कि प्रदर्शनकारी जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में पाक समर्थित नारेबाजी कर रहे थे. शाजिया और उनके दो सहयोगियों ने उनसे बात की. बातचीत के बाद पाक समर्थक उग्र हो गए. हालांकि, शाजिया ने भी इस घटना के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी भी दी.

शाजिया इलमी से ईटीवी भारत की बातचीत

नारेबाजी करते प्रदर्शनकारियों को देखकर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी अपने साथियों के साथ टैक्सी से उतरीं और प्रदर्शनकारियों से जा भिड़ीं.

खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारियों के अधिक उग्र होने पर स्थानीय पुलिस को दखल देना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से उलझी शाजिया और उनके अन्य साथियों को वहां से हटाया.

शाजिया इल्मी के अनुसार वह और दो अन्य नेता सियोल में आयोजित यूनाइटेड पीस फेडरेशन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने गए हुए हैं. कॉन्फ्रेंस के बाद वह भारतीय राजदूत से मिलने दूतावास गई थीं. दूतावास से वापस होटल लौटने के दौरान रास्ते में पाकिस्तानी प्रदर्शन कर रहे थे.

शाजिया ने कहा कि हम प्रदर्शनकारियों को यह बता रहे थे कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना भारत का आंतरिक मामला है. इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें-मोदी जी जुमलेबाजी का, कब बंद करेंगे धंधा : कांग्रेस

बता दें कि आर्टिकल 370 को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. मामले को लेकर प्रदर्शन की भी खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार को पाकिस्तानी प्रदर्शन कर रहे थे.

गौरतलब है कि आर्टिकल-370 हटने के बाद से लगातार पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आ रही है. पाकिस्तान लगातार यूएन और दुनिया के अलग-अलग देशों से मुद्दे पर समर्थन मांग रहा है, लेकिन पाकिस्तान को चीन के अलावा किसी देश से समर्थन नहीं मिल रहा है.

नई दिल्ली: शाजिया इल्मी ने एक ट्वीट में बताया है कि पाकिस्तान के करीब 300 समर्थकों ने दक्षिण कोरिया के सियोल में अभद्रता की. घटना की वीडियो में नजर आ रहा है कि नारेबाजी करते प्रदर्शनकारियों को देखकर शाजिया इल्मी अपने साथियों के साथ टैक्सी से उतरीं. शाजिया नारेबाजी कर रही भीड़ से जा भिड़ीं.

बताया जाता है कि प्रदर्शनकारी जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में पाक समर्थित नारेबाजी कर रहे थे. शाजिया और उनके दो सहयोगियों ने उनसे बात की. बातचीत के बाद पाक समर्थक उग्र हो गए. हालांकि, शाजिया ने भी इस घटना के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी भी दी.

शाजिया इलमी से ईटीवी भारत की बातचीत

नारेबाजी करते प्रदर्शनकारियों को देखकर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी अपने साथियों के साथ टैक्सी से उतरीं और प्रदर्शनकारियों से जा भिड़ीं.

खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारियों के अधिक उग्र होने पर स्थानीय पुलिस को दखल देना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से उलझी शाजिया और उनके अन्य साथियों को वहां से हटाया.

शाजिया इल्मी के अनुसार वह और दो अन्य नेता सियोल में आयोजित यूनाइटेड पीस फेडरेशन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने गए हुए हैं. कॉन्फ्रेंस के बाद वह भारतीय राजदूत से मिलने दूतावास गई थीं. दूतावास से वापस होटल लौटने के दौरान रास्ते में पाकिस्तानी प्रदर्शन कर रहे थे.

शाजिया ने कहा कि हम प्रदर्शनकारियों को यह बता रहे थे कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना भारत का आंतरिक मामला है. इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें-मोदी जी जुमलेबाजी का, कब बंद करेंगे धंधा : कांग्रेस

बता दें कि आर्टिकल 370 को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. मामले को लेकर प्रदर्शन की भी खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार को पाकिस्तानी प्रदर्शन कर रहे थे.

गौरतलब है कि आर्टिकल-370 हटने के बाद से लगातार पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आ रही है. पाकिस्तान लगातार यूएन और दुनिया के अलग-अलग देशों से मुद्दे पर समर्थन मांग रहा है, लेकिन पाकिस्तान को चीन के अलावा किसी देश से समर्थन नहीं मिल रहा है.

Intro:Body:

नई दिल्ली: अनु्च्छेद 370 हटने के बाद से लगातार पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आ रही है. पाकिस्तान लगातार यूएन और दुनिया के अलग - अलग देशों से मु्द्दे पर समर्थन मांग रहा है, लेकिन पाकिस्तान को अनु्च्छेद 370 के मामले पर चीन के अलावा किसी देश से समर्थन नहीं मिल रहा है.



बता दें कि अनु्च्छेद 370 को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार बयानबाजी भी कर रहे हैं. मामले को लेकर प्रदर्शन की भी खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार को पाकिस्तानी प्रदर्शन कर रहे थे.



पाक प्रदर्शनकारी भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना का तीन मिनट से लंबा वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि नारेबाजी करते प्रदर्शनकारियों को देखकर शाजिया इल्मी अपने साथियों के साथ टैक्सी से उतरीं और भीड़ से जा भिड़ीं.



समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार प्रदर्शनकारियों के अधिक उग्र होने पर स्थानीय पुलिस को दखल देना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से उलझी इल्मी और उनके अन्य साथियों को वहां से हटाया.



शाजिया इल्मी के अनुसार वह और दो अन्य नेता सियोल में आयोजित यूनाइटेड पीस फेडरेशन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने गए हुए हैं. कॉन्फ्रेंस के बाद वह भारतीय राजदूत से मिलने दूतावास गई थीं. दूतावास से वापस होटल लौटने के दौरान रास्ते में पाकिस्तानी प्रदर्शन कर रहे थे.



इल्मी ने कहा कि पाकिस्तानी झंडे लेकर भारत और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करती भीड़ हमें देख रही थी. हमें लगा कि उन्हें अपने देश, अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनादर न करने के लिए कहना हमारा कर्तव्य है.





उन्होंने कहा कि हम उन्हें यह बता रहे थे कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना भारत का आंतरिक मामला है. इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.