नई दिल्ली: बीजेपी के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे. ये जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेख प्रताप सिंह ने दी है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा 16वीं लोकसभा में बिहार की पटना साहिब सीट से निर्वाचित हुए थे.
इस बार बीजेपी ने शत्रुघ्न की जगह केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है.
बता दें कि शत्रुघ्न इससे पहले कई मौकों पर प्रधानमंत्री समेत केंद्र सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े कर चुके हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता में आयोजित रैली में भी शत्रुघ्न ने शिरकत की थी.
विपक्षी दलों के दिग्गजों की मौजूदगी और मोदी सरकार को हटाने रैली में शत्रुघ्न के शामिल होने के बाद से ही उन्हें पार्टी से निकाले जाने के कयास लगाए जा रहे थे.