ETV Bharat / bharat

राजद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया - sharjeel accused of treason from bihar to delhi

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा जेएनयू के छात्र शरजील इमाम (जिसे कल बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था) को साकेत कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. दरअसल जेएनयू छात्र शरजील इमाम को आज पटना से दिल्ली लाया गया था. बता दें कि शरजील को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से मंगलवार को दिल्ली नहीं ले जाया जा सका.

sharjeel imam taken from bihar to delhi
शरजील इमाम को बिहार से दिल्ली ले जाती पुलिस
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:08 AM IST

नई दिल्ली/पटना : भड़काऊ भाषण देने और देशद्रोह का आरोपी शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने साकेत कोर्ट में पेश की. इसके पहले दिल्ली पुलिस ने पटना से उसे दिल्ली ले आई.

इससे पहले मंगलवार को जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. बता दें, शरजील जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का छात्र है.

sharjeel imam taken from bihar to delhi
शरजील इमाम

शरजील की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका स्वस्थ्य परीक्षण जहानाबाद में कराया था. जहां सिविल सर्जन विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शरजील इमाम पूरी तरह से स्वस्थ्य है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने उससे पूछताछ की.

sharjeel imam taken from bihar to delhi
शरजील इमाम

काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार शरजील
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शरजील को पुलिस ने मंगलवार को काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने उसे जहानाबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे पटना लाया गया, जहां से उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है.

बिहार पुलिस से मांगा था सहयोग

sharjeel imam taken from bihar to delhi
शरजील इमाम
पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को ही दिल्ली पुलिस बिहार आ गई थी और उसने बिहार पुलिस से सहयोग मांगा था. 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार की राजधानी फुलवारीशरीफ में एक मीटिंग में देखा गया था. उसके बाद से वो अपना मोबाइल फोन बंदकर वापस काको पहुंच गया.

भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था

शरजील इमाम को बिहार से दिल्ली ले जाती पुलिस
इधर, सूत्रों का कहना है कि शरजील को मंगलवार दोपहर उस समय पकड़ा, जब वह एक कार से कहीं भागने की फिराक में था. बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील के पैतृक आवास काको में सोमवार की रात छापेमारी कर उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था और उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही थी.

ये भी पढ़ें : देशद्रोह के आरोपी शरजील को कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा, दिल्ली लाया जाएगा

शरजील के नेपाल भागने की आशंका व्यक्त की गई थी
शरजील की तलाश में कई और जिलों में दबिश डाली जा रही थी. पटना हवाईअड्डे समेत राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई थी. बिहार और नेपाल सीमा पर भी पुलिस को चौकस रहने का निर्देश दिया गया था. शरजील के नेपाल भागने की भी आशंका व्यक्त की गई थी. शरजील के खिलाफ अरुणाचल, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किए थे, तभी से शरजील फरार चल रहा था.

'मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है'
शरजील की मां अफशां परवीन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि उनके बेटे के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा जैसा दिखाया जा रहा है, वैसा नहीं है. उन्होंने कहा था, 'मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. वह केवल एनआरसी का विरोध कर रहा था.' परवीन ने कहा कि कई दिनों से उनकी अपने बेटे से बातचीत नहीं हो रही है, लेकिन वह कोई चोर-उचक्का नहीं है कि वह फरार है, वह जल्द ही सामने आएगा.

शरजील के परिवार का राजनीति से गहरा नाता
शरजील के परिवार के सदस्यों का राजनीति से गहरा नाता रहा है. उसके पिता मोहम्मद अकबर इमाम का इंतकाल करीब चार साल पहले हो गया था. वे जेडीयू के टिकट पर 2005 का विधानसभा चुनाव भी जहानाबाद से लड़े थे. हालांकि, चुनाव हार गए थे. अकबर इमाम इससे पहले कांग्रेस पार्टी में थे.

नई दिल्ली/पटना : भड़काऊ भाषण देने और देशद्रोह का आरोपी शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने साकेत कोर्ट में पेश की. इसके पहले दिल्ली पुलिस ने पटना से उसे दिल्ली ले आई.

इससे पहले मंगलवार को जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. बता दें, शरजील जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का छात्र है.

sharjeel imam taken from bihar to delhi
शरजील इमाम

शरजील की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका स्वस्थ्य परीक्षण जहानाबाद में कराया था. जहां सिविल सर्जन विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शरजील इमाम पूरी तरह से स्वस्थ्य है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने उससे पूछताछ की.

sharjeel imam taken from bihar to delhi
शरजील इमाम

काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार शरजील
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शरजील को पुलिस ने मंगलवार को काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने उसे जहानाबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे पटना लाया गया, जहां से उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है.

बिहार पुलिस से मांगा था सहयोग

sharjeel imam taken from bihar to delhi
शरजील इमाम
पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को ही दिल्ली पुलिस बिहार आ गई थी और उसने बिहार पुलिस से सहयोग मांगा था. 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार की राजधानी फुलवारीशरीफ में एक मीटिंग में देखा गया था. उसके बाद से वो अपना मोबाइल फोन बंदकर वापस काको पहुंच गया.

भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था

शरजील इमाम को बिहार से दिल्ली ले जाती पुलिस
इधर, सूत्रों का कहना है कि शरजील को मंगलवार दोपहर उस समय पकड़ा, जब वह एक कार से कहीं भागने की फिराक में था. बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील के पैतृक आवास काको में सोमवार की रात छापेमारी कर उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था और उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही थी.

ये भी पढ़ें : देशद्रोह के आरोपी शरजील को कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा, दिल्ली लाया जाएगा

शरजील के नेपाल भागने की आशंका व्यक्त की गई थी
शरजील की तलाश में कई और जिलों में दबिश डाली जा रही थी. पटना हवाईअड्डे समेत राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई थी. बिहार और नेपाल सीमा पर भी पुलिस को चौकस रहने का निर्देश दिया गया था. शरजील के नेपाल भागने की भी आशंका व्यक्त की गई थी. शरजील के खिलाफ अरुणाचल, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किए थे, तभी से शरजील फरार चल रहा था.

'मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है'
शरजील की मां अफशां परवीन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि उनके बेटे के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा जैसा दिखाया जा रहा है, वैसा नहीं है. उन्होंने कहा था, 'मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. वह केवल एनआरसी का विरोध कर रहा था.' परवीन ने कहा कि कई दिनों से उनकी अपने बेटे से बातचीत नहीं हो रही है, लेकिन वह कोई चोर-उचक्का नहीं है कि वह फरार है, वह जल्द ही सामने आएगा.

शरजील के परिवार का राजनीति से गहरा नाता
शरजील के परिवार के सदस्यों का राजनीति से गहरा नाता रहा है. उसके पिता मोहम्मद अकबर इमाम का इंतकाल करीब चार साल पहले हो गया था. वे जेडीयू के टिकट पर 2005 का विधानसभा चुनाव भी जहानाबाद से लड़े थे. हालांकि, चुनाव हार गए थे. अकबर इमाम इससे पहले कांग्रेस पार्टी में थे.

Intro:Body:

imam


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.