मुम्बई : शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद शिवसेना को ही मिलेगा. राउत का बयान ऐसे समय आया है जब अब से कुछ ही समय के बाद तीनों ही पार्टियां राज्य में सरकार बनाने को लेकर ऐलान करने वाली है. जानकारी के मुताबिक राज्य में दो डिप्टी सीएम का फार्मूला तैयार हुआ है. ये दोनों पद कांग्रेस और एनसीपी को दिया जाएगा.
एक खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री पद के लिए शरद पवार ने संजय राउत का नाम सुझाया है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि यह गलत है, महाराष्ट्र की जनता उद्धव ठाकरे को सीएम के तौर पर देखना चाहती है.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार को लेकर शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी तीनो दलों की डील लगभग पक्की हो चुकी है. सूत्रों की मानें तो सीएम पद पर शिवसेना का दावा बरकरार है. कांग्रेस-एनसीपी के डिप्टी सीएम होंगे. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस का मंत्री कोटा 16-15-12 के तर्ज पर हो सकता है.
दरअसल शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने सरकार में हिस्सेदारी के बारे में चर्चा की है. सूत्रों के अुनसार मुख्यमंत्री शिवसेना की तरफ से होगा. वहीं कांग्रेस और एनसीपी डिप्टी सीएम पद को साझा करेंगे.
हालांकि मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई वर्ष के फार्मुले पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
मंत्रालयों के मामले में शिवसेना को शहरी विकास, स्वास्थ्य, कृषि और सार्वजनिक निर्माण मंत्रालय मिलेंगे. वहीं कांग्रेस को राजस्व, बिजली, उच्च शिक्षा और ग्रामीण विकास मिलने की संभावना है.
वित्त, चिकित्सा शिक्षा और सहकारिता सांस्कृतिक विभाग मंत्रालय की मांग एनसीपी कर रहा है.
पढ़ें: शिवसेना, NCP-कांग्रेस कर सकते हैं महाराष्ट्र में सरकार बनाने का ऐलान
मंत्री की हिस्सेदारी फॉर्मूला करीब 16:15:12 क्रमश: शिवसेना एक सीएम पद 11 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री, एनसीपी डिप्टी सीएम,11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री, कांग्रेस एक डिप्टी सीएम, 9 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री मिलेगा.