महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने एल्गार परिषद मामले को लेकर केंद्र सरकार और खासकर प्रधानमंत्री को जमकर कोसा. इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार से अपील की है कि उनके पास इस मामले की जो भी जानकारी अथवा सुबूत हैं, उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए. इससे जनता को केंद्र सरकार की सच्चाई पता चलेगी.
मुंबई की एक विशेष अदालत ने कोरेगांव भीमा-एल्गार परिषद मामले में कबीर कला मंच के तीन कथित सदस्यों की एनआईए हिरासत अवधि शुक्रवार को ही 19 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी. कबीर कला मंच प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का मुखौटा संगठन है. सागर तात्याराम गोरखे (32), रमेश मुरलीधर गइचोर (36) और ज्योति राघोबा जगताप (33) को इसी सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था. चार दिनों की उनकी पहली हिरासत अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को उन्हें विशेष एनआईए न्यायाधीश डी कोथलीकर के समक्ष पेश किया गया था.