शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा ने मीडिया के सामने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया के सामने पीड़िता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ शाहजहांपुर में रेप का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. पीड़िता का कहना है कि शाहजहांपुर पुलिस की ओर से केस दर्ज नहीं किया जा रहा है. साथ ही पीड़िता ने जिलाधिकारी पर उसके पिता को धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ की छात्रा मीडिया के सामने आई. पीड़िता का कहना है कि यूपी पुलिस स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. बता दें कि पीड़िता ने दिल्ली के थाने मे रेप की जीरो शिकायत दर्ज कराई है, जिसे एसआईटी को ट्रांसफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर मामला : स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों की जांच के लिए SIT का गठन
पीड़िता का कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के सारे सबूत उसके पास मौजूद हैं, जिन्हें वह कोर्ट में पेश करेगी. उसका कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद पिछले 1 साल से उसका यौन शोषण कर रहे हैं. स्वामी चिन्मयानंद की धमकी के बाद उसने उत्तर प्रदेश छोड़कर दिल्ली और राजस्थान में शरण ली थी. पीड़िता ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह पर उसके पिता को धमकाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मांग है कि जिलाधिकारी को तत्काल सस्पेंड किया जाए.
ये भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप
पीड़िता ने वीडियो वायरल कर लगाए थे आरोप
बता दें कि पीड़िता ने एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इससे पहले स्वामी चिन्मयानंद की तरफ से भी अज्ञात लोगों के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. एसआईटी 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और यौन शोषण के आरोप की जांच कर रही है. पीड़िता का कहना है कि एसआईटी रेप का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है.