ETV Bharat / bharat

शाही शादी: औली से हटाया गया 326 क्विंटल कूड़ा, गुप्ता बंधुओं को 8 लाख का एस्टिमेट - गुप्ता बंधु

शाही शादी के बाद औली में फैली गंदगी को जोशीमठ नगर पालिका ने साफ कर लिया. नगर पालिका ने औली की ढलानों से 326 क्विंटल कूड़ा हटाया है.

फाइल फोटो.
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:36 AM IST

चमोली: औली में बीते दिनों सम्पन्न हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के बाद फैली गंदगी को नगर पालिका जोशीमठ ने साफ कर लिया है. पालिका ने 8 दिनों से चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान 326 क्विंटल कूड़े का निस्तारित किया है. औली में कूड़ा अधिक होने पर गुप्ता बंधुओं से पालिका के द्वारा और रकम वसूली जाएगी. फिलहाल, गुप्ता बन्धुओं के द्वारा औली में शादी से हुए कूड़े को उठाने के लिए 5.54 लाख रुपये की धनराशि दी जा चुकी है.

200 करोड़ की इस हाई फाई शादी के बाद कूड़े का ढेर जमा हो गया था, जिसको नगर पालिका कर्मियों काफी मशक्कत के बाद साफ किया है. ये शादी समारोह 18 जून से 22 जून तक चली थी.

औली साफ होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष का बयान.

सफाईल कर्मी अनिल कुमार का कहना है कि हमने 13 जून को औली में सफाई शुरू की थी और ये रविवार 30 जून को समपन्न हुई है. औली अब पूर्ण रूप से स्वच्छ है. 300 क्विंटल से अधिक कूड़ा निकला है. हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन हमने पूरी सफाई कर ली है.

जोशीमठ नगरपालिका अध्य्क्ष शैलेन्द्र पंवार ने बताया कि औली में पालिका प्रशासन के द्वारा सफाई का कार्य तय समय पर पूरा किया जा चुका है. कूड़ा निस्तारण के लिए औली में पालिका के द्वारा 20 सफाईकर्मी और दो वाहन लगाए गए थे. पालिका की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए गुप्ता बंधुओं को 8 लाख रुपये का एस्टिमेट बनाकर सौंपा गया है.

पढ़ें- आपातकाल ने की थी लोकतंत्र की हत्या, 40वीं बरसी पर वक्ताओं ने कही ये बात

बता दें, अभी तक गुप्ता बंधुओं की ओर से पालिका में 5.54 लाख रुपये जमा करवाये गए हैं. औली में कूड़ा अधिक होने के कारण रिवाइज एस्टीमेट बनाया जा सकता है, जिसमे रकम बढ़ सकती है.

चमोली: औली में बीते दिनों सम्पन्न हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के बाद फैली गंदगी को नगर पालिका जोशीमठ ने साफ कर लिया है. पालिका ने 8 दिनों से चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान 326 क्विंटल कूड़े का निस्तारित किया है. औली में कूड़ा अधिक होने पर गुप्ता बंधुओं से पालिका के द्वारा और रकम वसूली जाएगी. फिलहाल, गुप्ता बन्धुओं के द्वारा औली में शादी से हुए कूड़े को उठाने के लिए 5.54 लाख रुपये की धनराशि दी जा चुकी है.

200 करोड़ की इस हाई फाई शादी के बाद कूड़े का ढेर जमा हो गया था, जिसको नगर पालिका कर्मियों काफी मशक्कत के बाद साफ किया है. ये शादी समारोह 18 जून से 22 जून तक चली थी.

औली साफ होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष का बयान.

सफाईल कर्मी अनिल कुमार का कहना है कि हमने 13 जून को औली में सफाई शुरू की थी और ये रविवार 30 जून को समपन्न हुई है. औली अब पूर्ण रूप से स्वच्छ है. 300 क्विंटल से अधिक कूड़ा निकला है. हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन हमने पूरी सफाई कर ली है.

जोशीमठ नगरपालिका अध्य्क्ष शैलेन्द्र पंवार ने बताया कि औली में पालिका प्रशासन के द्वारा सफाई का कार्य तय समय पर पूरा किया जा चुका है. कूड़ा निस्तारण के लिए औली में पालिका के द्वारा 20 सफाईकर्मी और दो वाहन लगाए गए थे. पालिका की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए गुप्ता बंधुओं को 8 लाख रुपये का एस्टिमेट बनाकर सौंपा गया है.

पढ़ें- आपातकाल ने की थी लोकतंत्र की हत्या, 40वीं बरसी पर वक्ताओं ने कही ये बात

बता दें, अभी तक गुप्ता बंधुओं की ओर से पालिका में 5.54 लाख रुपये जमा करवाये गए हैं. औली में कूड़ा अधिक होने के कारण रिवाइज एस्टीमेट बनाया जा सकता है, जिसमे रकम बढ़ सकती है.

Intro:औली में बीते दिनों सम्पन्न हुई गुप्ता बन्धुओ के बेटो की शादी के बाद औली में शादी से हुई गंदगी को नगरपालिका जोशीमठ के द्वारा साफ कर सफाई अभियान पूर्ण हो गया है ।औली में पालिका के द्वारा 8 दिनों से चालाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान औली से 326 क्विंटल कूड़ा निस्तारित किया जा चुका है।औली में कूड़ा अधिक होने पर गुप्ता बन्धुओ से पालिका के द्वारा और रकम वसूली जाएगी ।फिलहाल गुप्ता बन्धुओ के द्वारा औली में शादी से हुए कूड़े को उठाने के लिए 5.54 लाख रुपये की धनराशि दी जा चुकी है ।

नोट -विस्वल बाईट मेल से भेजी है ।


Body:औली की खूबसरत ढलानो में 18 से 22 जून तक एनआरआई गुप्ता बन्धुओ के बेटो की शाही शादी समारोह आयोजित किया गया था।शादी सम्प्पन्न होने के बाद औली में जगह जगह कूड़े का ढेर लगने से खूबसूरत औली की सूरत ही बिगड़ गई थी।नगरपालिका जोशीमठ के द्वारा 23 जून से औली में शादी के बाद से फैले कचड़े को साफ करने का कार्य शुरू किया गया।शादी के लिए निर्मित अस्थाई टायलेट पिटो को साफ कर जेसीबी मशीन से भूमिगत किया गया।जबकि औली से ट्रकों से 326 क्विंटल कूड़े को उठाकर पालिका के डंपिंग जॉन में लेजाकर निस्तारित किया गया।


Conclusion:नगरपालिका अध्य्क्ष शैलेन्द्र पंवार ने बताया कि औली में पालिका प्रशासन के द्वारा सफाई का कार्य तय समय पर पूर्ण किया गया जा चुका है ।कूड़ा निस्तारण के लिए औली में पालिका के द्वारा 20 सफाईकर्मी लगाए गए थे।और दो वाहन भी निस्तारण के लिए लगाए गए थे।पालिका की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए गुप्ता बन्धुओ को 8 लाख रुपये का एस्टिमेट बनाकर सौंपा गया है ।अभी तक गुप्ता बंधुओ की ओर से पालिका में 5.54 लाख रुपये जमा करवाये गए है ।औली में कूड़ा अधिक होने के कारण रिवाइज एस्टीमेट बनाया जा सकता है ,जिसमे रकम बढ़ सकती है ।

बाईट-शैलेन्द्र पंवार-अध्य्क्ष नगरपालिका जोशीमठ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.